बड़ी खबर

राहुल के बयान पर कमलनाथ बोले, वो उनकी राय, जता चुका हूं खेद, क्यों मांगू माफी

 


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर असहमति जताई है। वायनाड दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं है, मैं ऐसी भाषा की सराहना नहीं करता हूं। अब राहुल गांधी की टिप्पणी पर कमलनाथ ने बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वो राहुल गांधी जी की राय है, लेकिन मैं अपने बयान पर खेद जता चुका हूं।

कमलनाथ से जब राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी की राय है, मैं तो पहले ही कह चुका हूं कि मैंने किस संदर्भ में कहा था। जब कांग्रेस नेता कमलनाथ से सवाल हुआ कि क्या वो माफी मांगेंगे? तो कमलनाथ ने कहा कि मैं क्यों माफी मांगूंगा? मैंने तो कल ही कह दिया है कि अगर किसी को गलत महसूस हुआ तो वह खेद प्रकट करता हूं। शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी को खुद ही जनता के बीच में जाकर माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि राहुल गांधी अभी वायनाड के दौरे पर हैं, जहां पर उनसे कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर सवाल हुआ था। कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से हम महिलाओं के साथ व्यवहार करते हैं, उसे सुधारने की जरूरत है। हमारी महिलाएं हमारी शान हैं। मैं ऐसी भाषा की सराहना नहीं करता हूं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने दौरे के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि केरल में राज्य और केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं और कोरोना फैल रहा है. हर किसी को ये बंद करते हुए कोरोना पर ध्यान देना चाहिए।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले प्रचार के दौरान कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी के लिए आइटम शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर काफी विवाद हुआ था. भाजपा की ओर से कमलनाथ को घेरा गया, तो शिवराज सिंह चौहान ने मौन व्रत भी रखा।

Share:

Next Post

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

Tue Oct 20 , 2020
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.77 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 40544.37 के स्‍तर पर बंद हुआ। दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज […]