देश

कानपुर : लुटेरे बगीचे से लूट ले गए 15000 नींबू, अब पहरेदारी के लिए लठैत किए तैनात

कानपुर । ठेलों पर मारा-मारा फिरने वाला अदना सा नींबू (Lemon) इन दिनों बेशकीमती हो गया है। सेब, आम, तरबूज, खरबूजा, कीवी, अंगूर जैसे फलों ने भी कीमत के मामले में नींबू के आगे घुटने टेक दिए हैं। हाल यह है कि पहली बार नींबू के लुटेरे पैदा हो गए हैं। बिठूर के बाग (Bithoor Gardens) से लुटेरों ने 15000 नींबू लूट लिए। इसके बाद रात-रात भर नींबू के बाग में लठैत पहरा दे रहे हैं। नींबू लूट की तहरीर पुलिस को दी गई है।

चौबेपुर, बिठूर कटरी, मंधना, परियर में करीब 2000 बीघा जमीन पर नींबू के बगीचे हैं। यह पहली बार है कि नींबू के बगीचों में रखवाली हो रही है। दरअसल नींबू की कीमत दस रुपये का एक या 250 रुपये किलो होते ही लूट शुरू हो गई। गंगा कटरी के बिठूर में लुटेरे बाग से 15 हजार नींबू तोड़ ले गए।


बिठूर कटरी में नींबू उगाने वाले राम नरेश, चिरंजू, चौभी निषाद, जगरूप, जारी पोखर बगीचा केयर टेकर राजेंद्र पाल ने बताया अब नींबू के बगीचे में दिन रात रखवाली करनी पड़ रही है। यह पहली बार है कि नींबू लूटा जा रहा है। बगीचा मालिकों ने नींबू की रखवाली के लिए कर्मचारी रखे हैं।

नींबू लूट की शिकायत, बाग में बनाया बसेरा
शिवदीन पुरवा के अभिषेक निषाद ने बिठूर थाने में नींबू लूट की एफआईआर लिखाने के लिए तहरीर दी है। इसके मुताबिक उनके तीन बीघा बगीचे में तीन दिन के अंदर चोर दो हजार नींबू तोड़कर ले गए। परेशान अभिषेक निषाद ने नींबू तैयार होने तक बाग में ही अपना बसेरा बना लिया है। यही नजारा लगभग सभी नींबू बगीचों का है। केयरटेकर एक-एक नींबू की गिनती कर रिकॉर्ड मेनटेन कर रहे हैं।

Share:

Next Post

आतंकियों ने निर्दोष की हत्या कर घाटी में लगाए पोस्टर, लिखा-'कश्मीर छोड़ो या मरने को तैयार रहो'

Thu Apr 14 , 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बाहर से आने वालों पर लगातार हमले जारी हैं। बुधवार को साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam District) में आतंकियों (terrorists) ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या (man shot dead) कर दी। मरने वाले की पहचान सतीष सिंह के रूप में हुई है। इसके साथ ही आतंकियों ने […]