ज़रा हटके बड़ी खबर

केरल: 104 साल की वृद्धा ने राज्य शिक्षा परीक्षा में प्राप्त किए 100 में से 89 नंबर

कोट्टयम (केरल)। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है कि केरल (Kerala) की 104 साल की वयोवृद्ध महिला कुट्टियम्मा (Kuttiyamma) ने। कुट्टियम्मा ने साबित कर दिया है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। दरअसल कुट्टियम्मा ने राज्‍य शिक्षा परीक्षा (State Education Exam) में 100 में से 89 नंबर हासिल कर हर किसी के लिए एक मिसाल पेश की है। केरल के शिक्षा मंत्री वायुदेवन शिवनकुट्टी (Vasudevan Sivankutty) ने शुक्रवार को राज्‍य सरकार की सतत शिक्षा पहल के तहत आयोजित एक परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाली 104 साल की कुट्टियम्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।


उत्साह से भरी हुईं वयोवृद्ध महिला कुट्टियाम्मा की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए केरल के शिक्षा मंत्री वायुदेवनशिवनकुट्टी ने लिखा, कोट्टयम की 104 साल की बुजुर्ग महिला कुट्टियाम्मा ने केरल राज्य साक्षरता मिशन की परीक्षा में 89/100 अंक प्राप्त किए हैं। ज्ञान की दुनिया में प्रवेश करने में उम्र कोई बाधा नहीं होती है। अत्यंत सम्मान और प्रेम के साथ, मैं कुट्टियम्मा और अन्य सभी नए शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं।

बता दें कि केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक मिशन है और इस मिशन का उद्देश्य हर एक नागरिक को साक्षण, सतत शिक्षा और आजीवन सीखने को बढ़ावा देना है. वर्तमान में, यह चौथी, सातवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए समकक्ष कार्यक्रम प्रदान करता है।

Share:

Next Post

अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने वित्‍तमंत्री आज करेगी मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

Mon Nov 15 , 2021
नई दिल्‍ली। देश की अर्थव्‍यवस्‍था (Economy) को और तेज रफ्तार के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज यानि सोमवार मुख्यमंत्रियों और वित्त सचिवों के साथ अहम बैठक करेंगी। बताया जा रहा है कि यह बैठक अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए मानकों पर […]