बड़ी खबर

Kisan Andolan: सिंघु बॉर्डर पहुंचे केजरीवाल, कहा- तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार शाम को केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंचे। वे यहां चार साहिबजादे और माता गुजरीजी की शहादत पर दिल्ली सरकार की पंजाब एकेडमी द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार में शामिल हुए। इस दौरान केजरीवाल ने केंद्र से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर जो किसान बैठे हैं वो हमारे ही देश के लोग हैं। दिल्ली में 2 डिग्री तापमान में सोना बहुत मुश्किल है। 40 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। सरकार अपनी जिद छोड़े, किसानों को तकलीफ ना दे। तीनों कानून वापस ले। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र की भाजपा सरकार से कहना चाहता हूं, जो मर्जी प्रयास कर लें, आम आदमी पार्टी आखिरी सांस तक किसानों के साथ खड़ी रहेगी। क्योंकि जिस देश का किसान दुखी है वो देश कभी सुखी नहीं रह सकता।

इससे पहले भी केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर बने गुरु तेग बहादुर मेमोरियल जा चुके हैं। उन्होंने तब वहां पर जाकर कहा था कि मैं यहां मुख्यमंत्री के नाते नहीं बल्कि सेवादार के रूप में आया हूं। एजेंसी

Share:

Next Post

31 दिसम्बर का जश्न मना सकेंगे, लेकिन शर्तों के साथ

Sun Dec 27 , 2020
इंदौर। जिला प्रशासन ने आज एक आदेश जारी कर 31 दिसंबर का जश्न मनाने वालों के लिए हिदायतें जारी की है। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार मैरिज गार्डन और अन्य खुले क्षेत्रों में डीजे, डिस्को आदि की व्यवस्था करते हुए होने वाले आयोजनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वही रेस्टोरेंट्स अथवा बार […]