जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

ज्‍यादा सोने से हो सकता है स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान

नींद हर इनसान के लिए बेहद कीमती है। सोने से हमारा दिमाग तरोताजा होता है और एनर्जी भी रिस्टोर होती है। नींद कम आए तो बीमारियां सौगात में मिलती हैं, और नींद ज्यादा आए तो भी आपके लिए परेशानियों का सबब है। नींद कम आने की बीमारी को इनसोमनिया कहते हैं, इसी तरह नींद ज्यादा आने की बीमारी को हाइपरसोमनिया कहते है। अगर आप जानपूछ कर सोते हैं तो आप इस बीमारी का शिकार नहीं है। लेकिन आपको हर वक्त ज्यादा नींद आती है तो ये आपके लिए परेशानी का सबब है।

मसरूफियत भरी ज़िंदगी में शहरों में लोग 6-7 घंटे ही सोते है, लेकिन कुछ लोगों को सोने की आदत ज्यादा होती है। जब भी वक्त मिले ऐसे लोग बिस्तर पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं।
आपको पता है ज्यादा सोना आपको मोटापे का शिकार बना रहा है। इतना ही नहीं आप और भी कई बीमारियों का शिकार हो रहे है। आप नींद के आगे खाना-पीना और अपने फिजिकल वर्क को स्किप कर रहे है। जिसका नतीजा है कि आपकी बॉडी बीमार हो रही है। लॉकडाउन में लोगों को कुछ बीमारियों ने ज्यादा अपनी गिरफ्त में लिया है जिसका मुख्य कारण नींद है। आइए जानते हैं कि ज्यादा सोने से आपको कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती है। इन बीमारियों से कैसे बचा जाए।

ज्यादा सोने से हो रही है कब्ज की शिकायत:

कब्ज एक ऐसी परेशानी है जो आपके पूरे बॉडी सिस्टम को प्रभावित करती है। गैस और एसिडिटी कब्ज की वजह से होती है। पेट के सिस्टम को दुरूस्त रखने के लिए समय पर जागना और सोना जरूरी है। सही समय पर बॉडी मूवमेंट आपको कब्ज से निजात दिलाती है।

ज्यादा सोने से बढ़ता है मोटापा:

मोटापे का सीधा असर आपके खान-पान और आपकी नींद से है। आप ज्यादा सोते हैं तो आपकी कैलोरी बर्न नहीं होती जिसकी वजह से आपका मोटापा बढ़ जाता है। कई शोध में ये बात सामने आई है कि ज्यादा सोने से कई तरह की मनोवैज्ञानिक बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रहता है।

ज्यादा नींद सिर दर्द का कारण:

ज्यादा सोने वाले लोगों को अक्सर सिर दर्द की शिकायत रहती है। सिर दर्द मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर में उतार-चढ़ाव के कारण हो सकता है, जिसमें नींद के दौरान सेरोटोनिन बढ़ सकता है, जिससे सिरदर्द होता है।

ज्यादा नींद कमर दर्द का बड़ा कारण:

आप 8 घंटे से अधिक समय तक बिस्तर पर सोते रहते हैं तो आपके शरीर में खून के बहाव पर बुरा असर पड़ता है। लंबे समय तक बिस्तर पर रहने से पीठ अकड़ जाती है और कमर में दर्द की शिकायत बनी रहती है। जरूरी है कि आप 7-8 घंटे ही सोए, और सुबह व्यायाम जरूर करें।

नींद बना सकती हैं आपको डिप्रेशन का शिकार:

आप जानते है कि ज्यादा सोने से आपको डिप्रेशन हो सकता है। ज्यादा देर तक सोने से दिमाग में डोपानाइन और सेरोटोनिन हार्मोंस का लेवल कम हो जाता है। ये हार्मोन्स आपको खुशी की अनुभूति कराता है। आप ज्यादा सोते है तो आपका मुड पूरे दिन चिड़चिड़ा बना रहता है।

दिल और याददाश्त को कमजोर करती है ज्यादा नींद:

जिन लोगों को ज्यादा सोने की आदत है उन्हें दिल की बीमारी का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं ज्यादा सोने का असर आपकी याददाश्त पर भी पड़ता है। ज्यादा नींद आपकी याददाश्त को कमजोर करती है।

Share:

Next Post

फ्रांस पर भड़काऊ बयान देने के बाद महातिर मोहम्मद ने दी सफाई

Sat Oct 31 , 2020
नई दिल्ली। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने फ्रांस में हुए हमले पर अपनी भड़काऊ टिप्पणी को लेकर सफाई दी है। मलेशियाई नेता ने शुक्रवार को कहा कि उनके बयान का गलत संदर्भ निकाला गया है। दरअसल, महातिर ने गुरुवार को अपने ब्लॉग में लिखा था कि फ्रांस में अतीत में हुए नरसंहार को […]