बड़ी खबर

लगातार बारिश से केरल में भूस्खलन, 10 मजदूरों की मौत, 12 लोगों को बचाया गया

मुन्नार। केरल के मुन्नार में लगातार हो रही बारिश के चलते एक बड़ा भूस्खलन हुआ है। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। चाय बागानों में काम करने वाले कई मजदूर फंस गए हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ये दुर्घटना इडुक्की जिले की है। इन इलाके से भारी बारिश के चलते संपर्क टूट गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 12 लोगों को बचाया गया है। कहा जा रहा है कि करीब 80 लोग यहां रहते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं। भूस्खलन के कारण करीब 10 मजूदरों के घर वहां धंस गए हैं। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और जिला प्रशासन ने अस्पतालों से भी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इलाके में ‘रेड अलर्ट’ भी घोषित कर दिया है।
एक जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। करीब 20 घरों को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि उन्होंने बचाव कार्यों के लिए राजमाला में हेलीकाप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है। उत्तरी केरल में गुरुवार को भारी बारिश हुई। भारी बारिश के मद्देनजर वायनाड और इडुकी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं, चेलियार नदी उफनाने से नीलांबुर शहर में बाढ़ आ गई है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा कि सात अगस्त को बारिश के मद्देनजर मलप्पुरम जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित नौ जिलों में नौ अगस्त तक के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मलप्पुरम जिला प्रशासन ने जिले में नौ शिविर खोले हैं जबकि अकेले नीलांबुर में सात शिविर खोले गए हैं।

 

Share:

Next Post

टिकटॉक और शेयर चैट के बिजनेस को खरीदेगा माइक्रोसॉफ्ट, कर ली है पूरी तैयारी

Fri Aug 7 , 2020
नई दिल्ली. टिकटॉक ने शॉर्ट वीडियो का एक बड़ा बाजार दुनिया में तैयारी किया है. लेकिन डेटा प्राइवेसी के कारण अब टिकटॉक को ही ये बाजार छोड़ना पड़ रहा है. एक-एक कर लगभग हर देश इस एप को बैन कर रहा है. टिकटॉक को बैन करने का एक मुख्य कारण इस एप का चीनी होना […]