देश

मायावती के मंच से नेता ही नदारद, सिर्फ गार्ड और नारे लगाने वालों के बीच दिखीं बसपा प्रमुख

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव से पहले जहां सभी दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। तो वहीं बहुजन समाज पार्टी भी चुनावी अभियान में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज रुड़की में बसपा की चुनावी रैली हुई थी। इस रैली में बसपा प्रमुख मायावती भी शामिल हुईं। हालांकि इस रैली के दौरान बसपा प्रमुख जिस मंच पर बैठी रहीं वह मंच ही खाली दिखा। इस मंच पर सिर्फ मायावती के गार्ड और माइक में नारे लगाने वाले कुछ नेता ही दिखाई दिए। खाली मंच के साथ मायावती का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मायावती ने यहां पर जनता को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को जन विरोधी बताया और जनता से कहा कि उनके वहकावे में ना आकर बसपा के पक्ष में वोट करें।

खाली पड़ा बसपा का मंच
बता दें कि हरिद्वार किसी समय में बसपा का गढ़ माना जाता था। यहां बसपा सुप्रीमो की जनसभा में कभी पदाधिकारियों को मेहनत नहीं करनी पड़ी। बड़े से बड़े मैदान को भरने का रिकॉर्ड तक पहले बसपा के नाम रहा है, लेकिन आज की रैली ने बसपा पदाधिकारियों की जमीनी स्तर पर पोल खोल कर रख दी। मायावती के मंच पर होने के दौरान भी एक तरफ जहां नेता नदारद दिखे तो वहीं पंडाल में लगाई गई करीब चालीस प्रतिशत कुर्सियां भी खाली ही पड़ी रहीं। बता दें कि लिब्बरहेडी गांव में सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरिद्वारा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी, पौडी लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी दीप सिंह बिष्ट और टिहरी लोकसभा प्रत्याशी नेमचंद के पक्ष में मतदान की अपील की।


विपक्ष पर साधा निशाना
मायावती ने कहा कि भाजपा ईवीएम के सहारे एक बार फिर सत्ता में आने का प्रयास करेगी सभी को इससे सतर्क रहना है और बसपा के पक्ष में मतदान करना है। भाजपा सरकार ने आज तक लोगों का उत्पीड़न किया है गरीबी महंगाई आदि से जनता त्रस्त है। धर्म के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हल्द्वानी में वर्षों पुराने मस्जिद को तोड़कर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार चरम पर है। देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है। केंद्र की गलत नीतियों और कार्य प्रणाली को लोग आजमा चुके हैं। विरोधी पार्टियां साम दाम दण्ड भेद हर हथकंडा अपना कर सत्ता में आने का प्रयास कर रही हैं।

बसपा को वोट करने की अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपील की कि विरोधी दलों के झूठे वादों और घोषणापत्र के झांसे में नहीं आना है। बसपा घोषणा पत्र जारी नहीं करती केवल कार्य करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है बल्कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय वाली पार्टी बसपा को ही वोट देना है। बसपा सरकार में हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा जाएगा।

Share:

Next Post

'अखिलेश यादव के तीन यार-आजम खान, अतीक और मुख़्तार', केशव मौर्य का सपा पर तीखा हमला

Sat Apr 13 , 2024
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। सपा पर निशाना साधते हुए केशव मौर्य ने कहा कि सपा और कांग्रेस एक-दूसरे से अलग नहीं है। सपा गुंडों, माफियाओ और दंगाइयों को पैदा करने की फैक्ट्री है। पहले नारा था जिस गाड़ी पर सपा का […]