भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Madhya Pradesh में रीवा और उज्जैन की Air Strip की बढ़ेगी लम्बाई

  • मुख्यमंत्री ने कहा… ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की योजना पर अमल शीघ्र

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मप्र देश के मध्य में होने से किसी भी हिस्से में तेज गति से पहुंचने की स्थिति में है। इस भोगौलिक अनुकूलता से उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र की संभावनाओं को साकार करना आसान है। पर्यटन विकास में इसका विशेष महत्व है। मप्र टाइगर और लेपर्ड स्टेट बनने के बाद चीता स्टेट भी बन गया है। मप्र में हवाई सेवाओं का विस्तार पर्यटन के विकास में सहायक होगा। इन्दौर के निकट देवास जिले के चाचौड़ा ग्राम में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि का चिन्हांकन भी हो गया है। इस योजना पर जल्दी ही अमल किया जाएगा। साथ ही प्रदेश में रीवा और उज्जैन की एयर स्ट्रिप की लम्बाई बढ़ाने का कार्य भी किया जाएगा।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल उपस्थिति में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एलायंस एयर कंपनी की दो उड़ानों जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर का झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया। चौहान ने कहा कि आज एलायंस एयर द्वारा जबलपुर-ग्वालियर और इन्दौर के निवासियों को नई विमान सेवाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार एयर कनेक्विविटी विस्तार योजनाओं में पूर्ण सहयोग देगी। मुख्यमंत्री ने नई विमान सेवाओं की शुरुआत कर नागरिकों को बधाई दी। प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता में वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश के अव्वल आने, इन्दौर के निरंतर छठवीं बार देश के स्वच्छतम शहर का खिताब प्राप्त करने के साथ ही चारों दिशाओं में प्रगति के प्रयास हो रहे हैं।

मप्र में शिवराज के नेतृत्व में अनूठा कार्य हो रहा: सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रगति के लिए मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में अनूठा कार्य हो रहा है। पहली बार एक ही दिन में प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों इन्दौर-जबलपुर और ग्वालियर को हवाई सेवाओं से जोडऩे का कार्य हो रहा है। ग्वालियर अंचल में एलीवेटेड रोड और अन्य विकास कार्यों के लिए स्वीकृतियाँ मिली हैं। मध्यप्रदेश से एयर ट्रेफिक मूवमेंट्स की संख्या बढ़ रही है।

Share:

Next Post

250 करोड़ के रेश्म घोटाले की फाइल मंत्री ने की तलब

Wed Oct 5 , 2022
जांच से जुड़ी सभी फाइलें बुलार्इं भोपाल। नर्मदापुरम जिले में पिछले 15 साल में हुए अलग-अलग रेशम घोटाले की जांच शुरू होगी। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने घोटाले से संबंधित सभी फाइलें मंगा ली हैं। उम्मीद की जाती है कि जल्द ही जांच के आदेश होंगे। बता दें कि तीन अलग-अलग मामलों में […]