चुनाव 2024 बड़ी खबर राजनीति

लोकसभा चुनावः बारामती सीट पर पवार vs सुले की लड़ाई…, शरद पवार ने अजित को दी चुनौती

नई दिल्ली (New Delhi)। महाराष्ट्र (Maharashtra) की बारामती लोकसभा सीट (Baramati Lok Sabha seat) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस सीट पर एक तरफ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) हैं, जबकि दूसरी तरफ शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) चुनावी मैदान में हैं. जीत को लेकर दोनों पक्षों ने कमर कस ली है. शरद पवार ने इसे पवार vs सुले के बीच जंग बताया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को सब पता है कि असली NCP किसने बनाई है। बता दें कि इससे पहले शरद पवार ने इस सीट से बेटी सुप्रिया सुले का समर्थन करते हुए उन्हें असली, जबकि सुनेत्रा पवार को बाहरी बताया था।


क्या बोले शरद पवार
उन्होंने कहा कि ये पवार vs पवार नहीं, पवार vs सुले की लड़ाई है. ये बात सही है कि हमारे कुछ लोग हमारी विचारधारा छोड़ कर गए हैं. कोई भी कह सकता है असली NCP हम हैं. लेकिन लोगों को पता है कि NCP किसने बनाई , किसने इन्हे मंत्री बनाया. लोग इस पर हंस रहे हैं. हम बीजेपी के खिलाफ लड़े और जीते, अब वो बीजेपी के साथ खड़े हैं ये opportunism है. ये लोग मुझे कहते थे कि अगर हम नहीं जाएंगे तो हम पर ईडी एक्शन लेगा. इस पूरे मामले के आर्किटेक्ट प्रफुल्ल पटेल का घर जब्त किया है. प्रफुल्ल पटेल सबको कहते थे कि अगर नहीं गए तो हम सब पर ये एजेंसी एक्शन लेगी।

ED-CBI का इस्तेमाल कर तोड़ी पार्टी
ED का इस्तेमाल करके जो सरकार में है, उन्होंने कुछ ऐसे कदम उठाए जिसकी वजह से हमारे साथी उनके कहने पर चले गए. बीजेपी को मालूम था कि महाराष्ट्र में वो नहीं जीत सकते इसलिए ED, CBI का इस्तेमाल कर ये कदम उठाए गए. जो महाराष्ट्र में हुआ है, लोगों को ये बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है. लोगों को डराकर साथ में लाना पसंद नहीं किया जा रहा है. शरद पवार ने कहा कि ‘फडणवीस जब कहते हैं कि मैं दो पार्टी तोड़ कर सत्ता में आया हूं- ये लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. मोदी का जो करिश्मा पहले था, अब वैसा नहीं रहा है. महाराष्ट्र में कम से कम 50 प्रतिशत सीटें हम जीतेंगे।

Share:

Next Post

Odisha: महानदी में 50 लोगों को लेकर जा रही नाव पलटी, एक की मौत, 7 लापता

Sat Apr 20 , 2024
झारसुगुड़ा (Jharsuguda) । ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में कल शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां महिलाओं और बच्चों (Women and children) समेत लगभग 50 यात्रियों (About 50 passengers ) को लेकर जा रही नाव (boat) महानदी (Mahanadi) में पलट गई. इस घटना में एक की मौत हो गई है. वहीं सात लोग […]