भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

बहुत जल्द कोरोना मुक्त राज्य घोषित होगा मप्र, जानें कहां कितने मरीज सक्रिय

भोपाल: कोरोना के खिलाफ जंग को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जीत लिया है. मध्य प्रदेश में अब केवल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं. इन्हें लेकर भी स्वास्थ्य विभाग (health Department) गंभीरता से लगातार परीक्षण कर रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस 10 हजार 776 लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल, मध्य प्रदेश मे कोरोना मरीजों की संख्या (number of corona patients) बीते महीनों से लगातार कम हो रही थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश कोरोना पर जीत हासिल कर लेगा.

दरअसल, कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन मुहिम और जागरूकता अभियान ने आखिरकार जीत दर्ज करा दी है. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या न के बराबर बची है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों ही ऐसे हैं जहां पर कुछ कोरोना मरीज बचे हैं और इनका आंकड़ा भी लगभग 9 है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन की सबसे अहम भूमिका रही है.


इसके अलावा प्रदेश की जनता ने भी काफी सतर्कता बरती, जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घटती चली गई. अभी तक मध्य प्रदेश में 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई संभागीय मुख्यालय हॉटस्पॉट बने हुए थे, जबकि अब पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बेहद कम हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में 2 मरीज सक्रिय हैं, जबकि होशंगाबाद में दो, जबलपुर में एक, सागर में दो, उज्जैन में एक, खरगोन में एक पॉजिटिव मरीज सक्रिय है. शेष पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना का एक भी मरीज शेष नहीं बचा है. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो होशंगाबाद में एक मरीज सामने आया है. मध्य प्रदेश के इन जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में एक भी मरीज मौजूद नहीं है.

Share:

Next Post

MP: भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने के मामले में FIR दर्ज

Sun Nov 27 , 2022
भोपाल: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे (pakistan zindabad slogans) लगने के मामले में छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर होने के बाद एमपी की खरगोन पुलिस (khargone police of mp) ने सनावद थाने (sanawad police station) में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 153 […]