बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: धार भोजशाला में ASI का वैज्ञानिक सर्वे चौथे दिन भी जारी, मुस्लिम पक्ष ने उठाए कई सवाल

धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) की भोजशाला (Bhojshala) में चल रहा एएसआई (ASI) का वैज्ञानिक सर्वे (Survey) का सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। यहां सुबह 7:50 पर एएसआई की टीम ने प्रवेश किया। वहीं, इस सर्वे के साथ-साथ मुस्लिम पक्ष (Muslim Side) के अब्दुल समद द्वारा लगातार पूरे वैज्ञानिक सर्वे पर रोज अलग-अलग सवाल खड़े किए जा रहे हैं और सर्वे टीम पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर मुस्लिम पक्ष के आरोपों पर ही सवाल (Questions) खड़े होने लगे हैं।

दरअसल, सूत्रों की मानें तो सर्वे के तीसरे दिन कल रविवार को भोजशाला के पिछले हिस्से में कुछ चिन्हित स्थानों पर ASI की तीन टीम और अंदर एक टीम समेत कुल चार टीम सर्वे का काम कर रही हैं। पिछले हिस्से में दीवारों के सहारे हल्की खुदाई की जा रही है। वहीं, अंदर स्तंभों को केमिकल से साफ करके कार्बन डेटिंग की जा रही है और सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।


धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भोजशाला में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा कल भोजशाला क्षेत्र के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। उसमें भोजशाला के ऊपर या आसपास ड्रोन कैमरे उड़ाने, फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने पर प्रतिबंधित लगाया गया है। साथ ही भोजशाला परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश भी वर्जित किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भ्रामक और असत्य खबरें न भेजने, अफवाह न फैलाने की अपील भी की गई है।

वहीं, मुस्लिम पक्षकार और कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी धार के अध्यक्ष अब्दुल समद खान ने सर्व को लेकर आज फिर से आरोप लगाया कि सर्वे टीम में एक ही कम्युनिटी के लोग हैं। जबकि इंदौर हाई कोर्ट का आदेश है कि सर्वे टीम में दोनों कम्युनिटी के लोग होने चाहिए, परंतु सर्वे टीम में एक ही कम्युनिटी के लोग हैं।

Share:

Next Post

होली के रंग में रंगा कश्मीर, जवानों ने पूरे उत्साह के साथ मनाया रंगो का त्योहार

Mon Mar 25 , 2024
नई दिल्ली। देशभर में आज होली का त्योहार जोर-शोर से मनाया जा रहा है। पूरे देश के साथ-साथ कश्मीर में भी होली का पर्व बेहद उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कश्मीर में तैनात जवानों ने पूरे उत्साह के साथ रंगो का त्योहार मनाया। श्रीनगर के सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय में होली पर […]