उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

मंगलनाथ मन्दिर में महाकाल के लड्डू प्रसाद का काउंटर खुलेगा

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह  (Collector Ashish Singh) ने आज मंगलनाथ मन्दिर परिसर का भ्रमण किया तथा वहां चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि मंगलनाथ परिसर में भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) के लड्डू प्रसाद का काउंटर खोला जाये। उन्होंने साथ ही मन्दिर परिक्षेत्र की साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश देते हुए दो शिफ्टों में सफाईकर्मी और ट्रेफिक मैनेजमेंट तथा सुरक्षा के लिये दो शिफ्टों में सुरक्षा गार्ड रखने के निर्देश दिये हैं। मन्दिर परिसर के बाहर लगी फूल प्रसादी की दुकानों को व्यवस्थित करने के लिये कियोस्क बनाने के निर्देश निर्माण एजेन्सी को दिये हैं। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत, एसडीएम श्री संजीव साहू, पूर्व विधायक एवं महन्त श्री राजेन्द्र भारती, तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा, मन्दिर प्रशासक श्री केके पाठक मौजूद थे।



कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान भातपूजा स्थल, मन्दिर परिसर, कॉरिडोर एवं प्रवेश व निर्गम स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि मन्दिर की वेब साइट तैयार की जाये तथा मन्दिर विकास का एक समग्र प्लान बनाकर प्रस्तुत किया जाये। मन्दिर के सामने नये पार्किंग क्षेत्र विकसित करने के लिये भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने मन्दिर परिसर में कई स्थानों पर लाल पत्थर एवं ग्रेनाइट उखड़े पाये जाने पर उनके मेंटेनेंस के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निरीक्षण के उपरान्त मंगलनाथ मन्दिर में दर्शन किये।

Share:

Next Post

कर्नाटक की महिला ने वेंटिलेटर पर 104 दिन बिताने के बाद जीती कोरोना की जंग

Wed Dec 8 , 2021
कोप्पल । कर्नाटक(Karnataka) के कोप्पल (Koppal) जिले में एक महिला (Woman) ने 104 दिनों तक वेंटिलेटर पर (104 days on Ventilator) रहने के बाद (After spending) कोरोना की जंग जीत ली (Wins Corona Battle) है। महिला के फेफड़े 96 फीसदी कोरोना वायरस से प्रभावित थे, लेकिन अब वह संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गई […]