बड़ी खबर

महाराष्ट्र : भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की 30 फीट गहरी खाई में गिरी कार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सतारा । महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा जिले (Satara District) के पुणे-पंढरपुर मार्ग पर शुक्रवार रात मालथन के पास भाजपा विधायक जयकुमार गोरे (BJP MLA Jaykumar Gore) की कार (car) 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना (Accident) में विधायक की पसली फ्रैक्चर हो गई है और उनके साथ मौजूद ड्राइवर और दो गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं। घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर कर दिया गया है। हादसा शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे हुआ जब संतुलन खोने के बाद उनकी SUV कार खाई में जा गिरी।


नींद में चला गया था कार चला रहा ड्राइवर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार यानि आज सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई जिससे कार असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुणे से अपने गांव दहीवाड़ी जा रहे थे विधायक
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह पुणे-पंढरपुर रोड पर मालथन स्थित श्मशान घाट के पास ये भीषण हादसा हुआ है। विधायक जयकुमार गोरे पुणे से अपने गांव दहीवाड़ी जा रहे थे। तभी ड्राइवर की लापरवाही से गोरे की फॉर्च्यूनर एसयूवी पुल से 30 फीट नीचे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में विधायक समेत गार्ड और ड्राइवर तीनों घायल हो गए।

Share:

Next Post

छात्राओं की शिक्षा पर प्रतिबंध, अफगानिस्तान में महिलाएं उतरी सड़कों पर, UN भी चिंतित

Sat Dec 24 , 2022
वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में आते ही तालिबान ने ऐसे कई निर्णय लिए हैं जिनसे यहां आम जनता परेशान है ही दुनिया भी चिंतित होने लगी है। अफगानिस्तान (Afghanistan) छात्राओं की शिक्षा पर प्रतिबंध (education ban) लगाने यानी शिक्षाबंदी (education ban) किये जाने से दुनिया चिंतित है। संयुक्त राष्ट्र संघ (UN), संयुक्त राज्य अमेरिका […]