बड़ी खबर राजनीति

महाराष्ट्र: ऐश्वर्या राय पर बयान देकर फंसे मंत्री, राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

मुम्बई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Govt.) में आदिवासी मामलों के मंत्री विजय कुमार गावित (Minister Vijay Kumar Gavit) अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Actress Aishwarya Rai) पर एक बयान देकर बुरी तरह फंस गए हैं। अब राज्य महिला आयोग (State Women’s Commission) ने भाजपा कोटे के मंत्री विजय कुमार गावित से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। आयोग ने मंत्री को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।

इससे पहले गावित सोमवार को उस वक्त विवादों में घिर गए जब उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की आंखें इसलिए खूबसूरत हैं क्योंकि वह नियमित रूप से मछली खाती हैं। जब मंत्री महाराष्ट्र के धुले जिले में एक जनसभा में मछली खाने के फायदे गिना रहे थे, तब वहां खूब ठहाके लग रहे थे। गावित ने अपने भाषण में ये भी कहा कि मछली खाने से औरतें और मर्द चिकने दिखने लगते हैं। उनकी आंखें चमकीली लगती हैं, जिसे कोई भी देख ले तो कायल हो जाए।


उन्होंने कहा था, “आपने ऐश्वर्या राय की आंखें देखी होंगी। वे कितनी खूबसूरत हैं। वह कर्नाटक के मैंगलोर के तटीय इलाके में पली-बढ़ीं। वह नियमित रूप से मछली खाती थीं और इसीलिए उनकी आंखें इतनी खूबसूरत हैं।” समारोह में उनके संबोधन की यह क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

68 वर्षीय गावित धुले के अंतरुली में आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने का सामान वितरित करने आए थे। मंत्री ने ये भी कहा कि मछली खाने से त्वचा में भी निखार आएगा क्योंकि मछली में तेल होता है वह आंखों और त्वचा को काफी फायदा पहुंचाता है। गावित, नंदुरबार से भाजपा विधायक हैं और उत्तरी महाराष्ट्र के एक प्रभावशाली आदिवासी नेता माने जाते हैं।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ में प्रभावी नेतृत्व की कमी से जूझ रही BJP, इस नेता पर चुनाव रणनीति का सारा दारोमदार

Tue Aug 22 , 2023
रायपुर (Raipur) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की चुनावी रणनीति में भाजपा (BJP) को प्रभावी नेतृत्व की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) राज्य के सबसे बड़े नेता हैं। हालांकि, पार्टी ने उन्हें भावी चेहरे के रूप में सामने नहीं रखा है। पार्टी अन्य राज्यों की तरह यहां […]