उत्तर प्रदेश

सबसे पहले कोरोना मुक्त हुई उत्तर प्रदेश की महोबा जनपद


लखनऊ । उत्तर प्रदेश(Uttar pradesh) की महोबा(Mahoba) जनपद आज ‘कोरोना मुक्त'(Corona free) हो गई। कोरोना मुक्त हुए महोबा में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं हैं। इस जनपद के कोरोना संक्रमित सभी मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक महोबा जनपद में जहां चार मई को एक्टिव केसों की संख्या एक हजार थी और प्रतिदिन यहां 125 से 150 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते थे, पर स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन सहित सभी जनपदवासियों के सामूहिक प्रयासों से महज ढाई माह में एक्टिव केस और कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या शून्य हो गई है।
महोबा जनपद में ‘ट्रिपल टी’ की रणनीति को अपनाते हुए घर-घर जाकर 363 निगरानी समितियों के 3000 सदस्यों ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के तहत हर एक पॉजिटिव केस पर लगभग 30 से 40 लोगों की ट्रेसिंग की गई। इसके साथ ही इन निगरानी समितियों ने जनपद में संक्रमित मरीज मिलने पर उन तक समय से दवाइयां पहुंचाई, वहीं हल्के लक्षण होने पर भी लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेट किया गया। इन सभी प्रयासों का परिणाम है कि महोबा में पिछले एक हफ्ते से एक भी नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आया और आज सबसे पहले ये जनपद ‘कोरोना संक्रमण मुक्त जनपद’ बन गया है।
जनपद महोबा के डीएम सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि कम समय में सबसे पहले महोबा जनपद कोरोना मुक्त हुई है। हम सबने जनपद को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराते हुए दूसरी जनपदों के समक्ष एक नजीर पेश की है। उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्त जनपद होने के बाद भी जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाएगी। इसके साथ ही टेस्ट में कोई कमी नहीं की जाएगी।महोबा जनपद की यह उपलब्धि अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्रोत है।

 

Share:

Next Post

आप का पंजाब सीएम सिख समुदाय से होगा : केजरीवाल

Mon Jun 21 , 2021
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को घोषणा की कि पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और अगर पार्टी सत्ता में आती है तो सिख समुदाय का एक व्यक्ति मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने सोमवार को चंडीगढ़(Chandigarh) का […]