देश

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट से 14 लोगों की मौत

नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में शिवकाशी (Sivakasi) के पास पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों में मंगलवार को एक के बाद एक दो विस्फोट (Two explosions in factories) हुए। इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, पहला विस्फोट विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास हुआ। यहां अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है। इसके बाद तत्काल अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया।

दूसरा विस्फोट उसी जिले के कम्मापट्टी गांव में एक अन्य इकाई में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि धमाकों से अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले अरियालूर जिले में नौ अक्तूबर को एक पटाखा इकाई में आग लग गई थी। इसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त कर पीड़ित परिवारों के लिए नकद राहत की घोषणा की थी। घटना जिले के विरागलुर गांव में एक निजी इकाई में हुई थी।


मुख्यमंत्री ने बताया था कि पांच घायल लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बचाव और राहत गतिविधियों में तेजी लाने के लिए अपने कैबिनेट सहयोगियों एसएस शिवशंकर और सीवी गणेशन को तैनात किया था। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

Share:

Next Post

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लग रहे आरोपों की जांच अब लोकसभा की ऐथिक्स कमेटी करेगी

Tue Oct 17 , 2023
नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) पर लग रहे आरोपों (Allegations) की जांच अब लोकसभा की ऐथिक्स कमेटी करेगी (Ethics Committee of Lok Sabha will now Investigate) । महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के लग रहे हैं । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा […]