इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मिलावटी दही का विक्रय, भंडारण एवं निर्माण करने वाले आरोपी के विरूद्ध हुई बड़ी कार्यवाही

  • शिवम श्री डेयरी मल्हारगंज के मालिक संजय खंडेलवाल को एक वर्ष का सश्रम कारावास और 10 हजार का लगाया गया जुर्माना

इंदौर (Indore)। इंदौर जिले में खाद्य पदार्थों पर मिलावट करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी सिलसिले में इंदौर में मिलावटी दही का व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। आरोपी को एक वर्ष का सश्रम कारावास और 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

विशेष न्यायालय नगर निगम इंदौर द्वारा एक आपराधिक प्रकरण में आदेश पारित कर मिलावटी दही का विक्रय, भंडारण एवं निर्माण करने पर शिवम श्री डेयरी मल्हारगंज इंदौर के मालिक संजय पिता रामकिशोर खंडेलवाल को खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 की धारा 7/16 के अंतर्गत एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।


बताया गया कि इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में के निरीक्षक श्री सुभाष खेड़कर द्वारा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 के अंतर्गत शिवम श्री डेयरी मल्हारगंज इंदौर का निरीक्षण फर्म मालिक संजय खंडेलवाल की उपस्थिति में किया गया था। मौके पर दही सहित अन्य दुग्ध उत्पाद निर्माण उपरांत विक्रय हेतु भंडारित पाए गए थे। खाद्य निरीक्षक द्वारा खाद्य पदार्थ दही का नमूना मानक स्तरों की जांच हेतु लिया जाकर जांच हेतु लोक विश्लेषक राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था।

प्रयोगशाला भोपाल से प्राप्त जांच रिपोर्ट अनुसार दही का नमूना अपमिश्रित होकर मिलावटी पाया गया था। प्रकरण को विवेचना उपरांत विशेष न्यायालय नगर निगम इंदौर के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के विचारण उपरांत निर्णय पारित किया गया। जिसमें आरोपी संजय खंडेलवाल को मिलावटी दही का विक्रय, निर्माण एवं भंडारण करने का दोषी पाते हुए 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार का जुर्माना आरोपित किया गया है।

Share:

Next Post

लोक कार्यालयों में प्रस्तुत होने वाले दस्तावेजों पर स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क की प्रभार्यता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक

Sat Jul 22 , 2023
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क संबंधी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश इंदौर (Indore)। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देशित किया है कि स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन शुल्क संबंधी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाये। लोक कार्यालयों में प्रस्तुत होने वाले दस्तावेजों पर स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क की प्रभार्यता […]