चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

डबरा को जिला बनवा दो, भले ही मुझे…सिंधिया के सामने इमरती देवी की अनोखी मांग

डबरा। मध्य प्रदेश की राजनीति (politics of madhya pradesh) में अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी (Imarti Devi) ने डबरा तहसील को जिला बनाने की मांग (Demand to make Dabra Tehsil a district) की है। बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से उन्होंने मंच से मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि ‘महाराज डबरा को जिला बनवा दो, मुझे अब कोई और काम नहीं चाहिए।


इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ‘अगर मैं मर गई तो डबरा के लोग कहेंगे कि डबरा को जिला ज्योतिरादित्य सिंधिया और इमरती देवी ने बनवाया था। इस बार डबरा को जिला बनवा दो भले ही आगे मुझे टिकट देना या ना देना, मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी जिला बनते ही। बता दें कि बीजेपी ने डबरा विधानसभा से पूर्व मंत्री इमरती देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने वर्तमान विधायक सुरेश राजे को फिर से मैदान में उतारा है। डबरा विधानसभा में समधी और समधन के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। पिछले 2020 के उपचुनाव में उनके समधी सुरेश राजे ने इमरती देवी को हराया था।

Share:

Next Post

गाजा युद्ध मानवता के लिए विनाशकारी साबित होगा। - मायावती

Thu Oct 19 , 2023
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) मायावती (Mayawati) ने कहा कि गाजा युद्ध (Gaza War) मानवता के लिए (For Humanity) विनाशकारी साबित होगा (Will Prove Disastrous) । मायावती ने कहा कि गाजा युद्ध में भी भारत को अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहना चाहिए। भारत अपनी आजादी के बाद से […]