img-fluid

आरटीओ में खत्म हुई लाइसेंस के लिए मार्कशीट की अनिवार्यता

January 15, 2025

  • खबर का असर… पुराने सिस्टम से फिर बनने लगे ड्राइविंग लाइसेंस

इंदौर। इंदौर आरटीओ में कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मार्कशीट को अनिवार्य कर दिया था। इसकी जानकारी आरटीओ को भी नहीं दी गई थी। ‘अग्निबाण’ द्वारा इस मामले का कल खुलासा किए जाने के बाद आरटीओ ने तुरंत इस व्यवस्था को बंद करवाने के साथ ही पुरानी व्यवस्था को लागू करवाया है, जिसमें आवेदक पहले की ही तरह लाइसेंस बनवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को आरटीओ में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने पहुंचे सैकड़ों आवेदकों से लाइसेंस शाखा के कर्मचारियों ने मार्कशीट की कॉपी भी लगाने की बात कही। आवेदकों ने जब बताया कि पोर्टल पर इसकी कोई जानकारी नहीं है और वे अभी मार्कशीट लेकर नहीं आए हैं तो उन्हें बिना टेस्ट के ही वापस लौटा दिया गया। कर्मचारियों का कहना था कि कोर्ट का आदेश है कि आधार कार्ड को आयु का प्रमाण नहीं माना जा सकता है, इसलिए आयु के प्रमाण के रुप में मार्कशीट लगानी होगी।


इस मामले की जानकारी मिलने पर ‘अग्निबाण’ ने आरटीओ प्रदीप शर्मा से बात की और उन्हें बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बनाए गए ‘सारथी’ पोर्टल पर मार्कशीट अपलोड करने का कोई विकल्प ही नहीं है और परिवहन विभाग सभी दस्तावेज ऑनलाइन ही लेता है तो ऐसी स्थिति में आवेदकों से कैसे मार्कशीट मांगी जा रही है और इन मार्कशीट का रिकार्ड इंदौर कार्यालय कैसे रखेगा। इस पर आरटीओ ने बताया कि उन्होंने मार्कशीट अनिवार्य करने का कोई आदेश नहीं दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद एनआईसी से पोर्टल में मार्कशीट को अपलोड करने का भी विकल्प जोडऩे के लिए बात की जा रही है, लेकिन जब तक यह नहीं होता तब तक ऐसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कल से तुरंत पहले की तरह बिना मार्कशीट के लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था लागू की। साथ ही उन्होंने एनआईसी अधिकारियों से भी मार्कशीट अपलोड करने का विकल्प पोर्टल पर जोडऩे के संबंध में बात की। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह विकल्प पोर्टल पर जुड़ जाएगा।

लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के समय ही अपलोड करना होगी मार्कशीट
आरटीओ ने बताया कि यह सही है कि आधार को आयु का प्रमाण नहीं मान सकते और इसके लिए मार्कशीट पर लिखी जन्म तारीख को विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है, क्योंकि विभाग अब सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन ही लेता है। इसलिए जल्द ही सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट देने से पहले ही आवेदन के समय मार्कशीट को अपलोड करने का विकल्प जोड़ा जाएगा, जिससे जन्म तारीख की पुष्टि होने के बाद ही आवेदक टेस्ट में शामिल हो सकेगा।

Share:

इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन में बाधक 50 फीसदी अतिक्रमण हटाने का दावा

Wed Jan 15 , 2025
इंदौर। अगले साल दिसम्बर अंत तक इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और अभी 20 जनवरी से मौके पर सडक़ निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। पिछले दिनों ही मोहन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी और मप्र रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी एमपीआरडीसी द्वारा 1692 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved