इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब ये रिश्ता क्या कहलाता है? PM मोदी से मंच पर मनीष तिवारी ने मिलाया हाथ

चंडीगढ़ । पंजाब के मोहाली में गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) एक कार्यक्रम में एक ही मंच पर नजर आए और एक दूसरे ने हाथ भी मिलाया जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठने लगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम पंजाबी छोटे दिल वाले नहीं है।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को न्यू चंडीगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान उनके साथ मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भाजपा के दो नेताओं के अलावा श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी भी मौजूद थे। मोदी ने मंच पर मनीष तिवारी से हाथ मिलाया। इसका एक फोटो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा हलका आनदंपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी जब हाथ मिला रहे थे तब उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित दिख रहे थे। ट्विटर पर इस फोटो को ‘आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है’ शीर्षक दिया गया था। साथ ही इस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी और सांसद मनीष तिवारी को टैग किया गया था। इस पर मनीष तिवारी ने यूजर को जवाब दिया कि अगर प्रधानमंत्री उनके संसदीय क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में आते हैं तो यह उनकी जिम्मेदारी है कि मैं राजनीतिक मतभेदों के बावजूद उनका स्वागत करूं। यह एक प्रोटोकॉल भी है।


तो वहीं ट्विटर पर जवाब देते हुए आखिर में मनीष तिवारी ने लिखा कि हम पंजाबी न तो छोटे दिमाग वाले हैं और न ही छोटे दिलवाले हैं। इसके बाद करीब 107 बार यह पोस्ट री-ट्वीट हुआ। साथ ही एक हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो मनीष तिवारी को लिखा कि अगर भाजपा में मौका मिल रहा है तो उसे लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

Share:

Next Post

PNB के शीर्ष अधिकारियों को मोबाइल के लिए सालाना दो लाख, नया नियम लागू

Thu Aug 25 , 2022
मुंबई। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के शीर्ष अधिकारियों को हर साल 2 लाख रुपये मोबाइल हैंडसेट के लिए मिलेंगे। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। स्टॉफ वेलफेयर बेनिफिट्स नियमों के तहत यह फैसला लिया गया है। इसमें एमडी, कार्यकारी निदेशक शामिल होंगे। नया नियम एक अप्रैल, 2022 से लागू है। बैंक में 4 कार्यकारी निदेशक […]