मनोरंजन

Shahid Kapoor के इस कमेंट पर हंसी नहीं रोक पाए Manoj Bajpayee

नई दिल्ली। ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का ट्रेलर जिस दिन से रिलीज हुआ है दिनों दिन उसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. ट्रेलर इतना जबर्दस्त है कि इसने मोस्ट अवेटेड सीरीज को देखने के लिए सभी का उत्साह बढ़ा दिया है. ट्रेलर इतना शानदार है कि इस पर कमेंट करने से शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी खुद के रोक नहीं सके. इतना ही नहीं शाहिद का कमेंट पढ़कर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी हंस पड़े.


बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस ट्रेलर को देखने के बाद FOMO (फियर ऑफ मिसिंग आउट यानी गुम होने का डर) महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस सीरीज के मेकर्स को राज और डीके को टैग करते हुए लिखा, ‘आई एम फुल FOMO LOMO lelo etc.’
इस कमेंट को पढ़कर सीरीज के लीड किरदार मनोज बाजपेयी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने शाहिद के इस ट्वीट पर कमेंट सेक्शन में हंसी वाले 3 इमोटिकॉन्स शेयर किए. जहां तक राज एंड डीके की बात है उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘हा हा हा …@ बाजपेयी मनोज ने इसे भुनाया !!’



बता दें कि मेकर्स राज और डीके ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है हमें जल्द ही और सीक्वेल करने के लिए तैयार होना होगा.’ गौरतलब है कि उनकी इस 2019 की जासूसी एक्शन थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन का प्रीमियर 4 जून को होगा. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एनआईए एजेंट श्रीकांत तिवारी की भूमिका में वापसी की, साथ ही सीरीज में सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
राज ने कहा कि हमारे पास कुछ फिल्में है जिसकी हमने महामारी की चपेट में आने से पहले करने की योजना बनाई थी, अब हम उस स्टफ को टुकड़ों में समेटने की कोशिश कर रहे है.

Share:

Next Post

Tauktae के बाद अब चक्रवाती तूफान यास का खतरा मंडराया, ओडिशा के कई जिलों में अलर्ट

Sat May 22 , 2021
नई दिल्‍ली । ताउते (tauktae) के कहर मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yass) का खतरा मंडराने लगा है। इसे लेकर राज्यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। बता दें कि ताउते ने गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में जमकर कहर मचाया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 26 मई को यास […]