इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर संचालक मण्डल की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

  • 153 करोड की बिल्डिंगे विश्व विद्यालय के लिए बनाएगा आईडीए

इन्दौर। इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में मालसिंह, संभागायुक्त सह अध्यक्ष, आशीष सिंह, कलेक्टर, इन्दौर, श्रीमती हर्षिका सिंह, आयुक्त, नगर पालिक निगम, शुभाशीष बेनर्जी, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, सीताराम बमनके, कार्यपालक निर्देशक, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं., अजय श्रीवास्वत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, इन्दौर एवं गौरव बेनल, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा., इन्दौर (सदस्य सचिव) उपस्थित थे।

1- संचालक मण्डल द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खण्डवा रोड़ परिसर एवं आर.एन.टी. मार्ग परिसर में विभिन्न भवनों के निर्माण कार्य एवं परिसर के विकास हेतु 153.11 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति डिपाजिट मद में प्रदान की गई।


2- एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा इन्दौर विकास योजना 2041 के वृद्धित निवेश क्षेत्र में प्राधिकारी की नगर विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय से समन्वय कर प्रस्ताव तैयार किये जाने का निर्णय लिया गया।

3- संचालक मण्डल द्वारा प्रस्तावित विकास योजना 2041 में गंगवाल बस स्टेण्ड से कलेक्टर कार्यालय मार्ग की चैड़ाई संशोधन करने के संबंध में आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को सैदांतिक स्वीकृति प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर महूनाका फ्लाय ओव्हर का निर्माण प्रस्तावित है।

4- एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा इन्दौर रीजनल डेवलपमेंट प्लान की कार्य योजना हेतु निविदा के माध्यम से कन्लटेन्ट नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया। इस बाबद दस्तावेज बनाकर अनुमोदित किया गया।

5- संचालक मण्डल द्वारा म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश (संशोधन) अधिनियम-2019 के परिप्रेक्ष्य में प्रधिकारी की योजना क्रमांक 171 को व्यपगत करने हेतु प्राधिकारी बोर्ड के संकल्प क्रमांक 20 दिनांक 24.01.2024 के परिपालन में नीति निर्धारित की गई, जिसके अंतर्गत मुख्यतः भूस्वामियों की जानकारी, स्कीम पर किये गये कुल व्यय की राशि, जिला पंजीयक सहकारी संस्थाओं से संस्थाओ की जानकारी आदि प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये।

Share:

Next Post

मोदी 'झूठों के सरदार' हैं - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Wed Mar 6 , 2024
धार । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं (Modi is the ‘Lord of Lies’) । मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा पीएम मोदी की गारंटी थी.. हर साल […]