बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शहीद हुए एसपीओ और भाई के अंतिम संस्कार में जुटे काफी लोग


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में रविवार को स्पेशल पुलिस अधिकारी (SPO) और उनके भाई (His Brother) के अंतिम संस्कार (Cremation) में बड़ी संख्या में लोग (Many people) शामिल हुए (Gathered) । परिवार के सदस्यों की नम आंखों और दर्द भरे आंसू के साथ एसपीओ, इशफाक अहमद और उनके भाई उमर जान को बडगाम जिले के चटाबुग गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।


शहीद हुए दोनों भाइयों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचने के बाद मातम छा गया। शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और बुर्जुगों ने शोक संतप्त परिवार का दौरा किया।
बता दें कि एसपीओ इशफाक अहमद और उनके भाई उमर जान को शनिवार शाम उनके पैतृक गांव चटाबुग में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, जहां इश्फाक की उसी दिन मौत हो गई, वहीं उमर जान ने रविवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Share:

Next Post

आयुष क्षेत्र में कई स्टार्टअप सफल साबित हुये : प्रधानमंत्री मोदी

Sun Mar 27 , 2022
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि आयुष क्षेत्र (Ayush Sector) में कई स्टार्टअप (Many Startsups) सफल साबित हुये हैं (Are Successful) और इस क्षेत्र का बाजार बढ़कर एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का हो गया है। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में […]