व्‍यापार

Sensex की टॉप 10 कंपनियों का market cap 1.56 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) (Bombay Stock Exchange (BSE)) के प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Major Stock Indices Sensex) की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप-market cap) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,56,317.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) ने इतिहास बनाया और पहली बार रिकॉर्ड 60 हजार अंक के स्तर के पार गया, जबकि 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक यानी 1.74 फीसदी के लाभ में रहा।

समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप 58,671.55 करोड़ रुपये बढ़कर 15,74,052.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था। बीते हफ्ते इंफोसिस का मार्केट कैप 30,605.08 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,032.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्याकन 22,173.04 करोड़ रुपये बढ़कर 4,70,465.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की बाजार हैसियत 15,110.63 करोड़ रुपये बढ़कर 14,32,013.76 करोड़ रुपये रही। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 10,142 करोड़ रुपये उछलकर 8,86,739.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 6,068.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,970.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 4,863.65 करोड़ रुपये बढ़कर 6,44,199.18 करोड़ रुपये रहा।

इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते में कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,254.75 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,978.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी का मार्केट कैप 2,523.56 करोड़ रुपये उछलकर 5,13,073.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 1,904.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,080.90 करोड़ रुपये रही।

उल्लेखनीय है कि बीएसई सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

Share:

Next Post

अमेरिकी धमकी से बेपरवाह तुर्की, रूस से और ज्‍यादा S-400 मिसाइलें खरीदेंगे एर्दोगान

Sun Sep 26 , 2021
इस्तांबुल। अमेरिका (America) और तुर्की (Turkey) के बीच तनाव और ज्‍यादा बढ़ने के आसार हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान (Turkish President Rajab Tayyip Erdogan) ने कहा है कि वह अमेरिका की कड़ी आपत्तियों के बावजूद दूसरी रूसी मिसाइल (Russian missile) प्रणाली खरीदने पर विचार करेंगे। एर्दोआन ने अमेरिकी प्रसारक ‘सीबीएस न्यूज’ को दिए […]