बड़ी खबर

नीमराना में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

अलवर । राजस्थान के नीमराना (Neemrana of Rajasthan)  में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान (electronic goods ) बनाने वाली कंपनी के गोदाम  (Godown)में आग लगने की सूचना है। अलवर जिले के इस नीमराना इंडस्ट्रियल एरिया में यह आग सोमवार रात को लगना बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियां (dozen cars) मौके पर पहुंचीं हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अलवर में इंडियन जोन स्थित जापानी एयर कंडीशनर कम्पनी डाइकिन के गोदाम में आग लगी है। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आगजनी में भारी आर्थिक नुकसान की बात भी कही जा रही है। इसी आगजनी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में धधकती आग के बीच सिलेंडर ब्लास्ट होते दिख रहे हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कंपनी और सरकारी विभाग से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।


Share:

Next Post

विवाह की उम्र : सामाजिक सुधार की अभूतपूर्व पहल

Tue Dec 21 , 2021
– सुरेश हिंदुस्थानी कुछ प्रथाएं आज कुरीति के रूप में दृष्टव्य होती दिख रही हैं। चाहे विवाह की आयु का विषय हो या फिर रीति-रिवाजों से संबंधित अन्य प्रचलित प्रथाएं, समय के अनुसार इनको बदलना चाहिए। लेकिन कुछ रूढ़िवादी मानसिकता के लोग या इस दिशा में सक्रिय संस्थाएं किसी परिवर्तन का विरोध कर न केवल […]