टेक्‍नोलॉजी

Double braking system के सा‍थ Mi Electric Scooter Pro 2 हुआ लांच, इतनी है कीमत

टेक्‍नोलॉजी के युग में एक से बढ़कर एक टेक्‍नोलॉजी की डिवाइस लांच की जा रही है । अब Xiaomi ने Mi 11 और Mi TV Q1 75-inch के साथ मर्सिडीज कार जैसा दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Mi Electric Scooter Pro 2 Mercedes-AMG Petronas F1 Team Edition। आपको जानकारी के लिए बताएं तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में बेहद शानदार फीचर्स दिये गये हैं । Mi Electric Scooter Pro 2 में दमदार मोटर, डबल ब्रेकिंग सिस्टम, शॉक-अब्ज़ॉर्बिंग नुमैटिक टायर और इज़ी फोल्डिंग डिज़ाइन से लैस है। यह 300 वाट पावरफुल मोटर के साथ आता है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इसकी रेंज 45 किलोमीटर है।

Mi Electric Scooter Pro 2 फीचर्स (Features)
बात करे फीचर्स की तो Mi Electric Scooter Pro 2 Mercedes-AMG Petronas F1 Team Edition के डिज़ाइन को Mercedes-AMG और Xiaomi के एंडवांस स्कूटर तैयार किया है, जो कि देखने में मर्सिडीज़ कार का लुक देता है। स्कूटर में अनोखे टील असेंट्स और रियर विल्स के पास AMG की ब्रांडिंग दी गई है। यह स्कूटर 300 वाट पावरफुल मोटर के साथ आता है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इसकी रेंज 45 किलोमीटर है। इस स्कूटर से आप डेली 20 प्रतिशत इनक्लाइन हिल्स में आसानी से चढ़ाई कर सकते हैं। इस डिस्प्ले पर आप रियल-टाइम स्पीड, राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्ट आदि की जानकारी देख सकते हैं।



Mi Electric Scooter Pro 2 में स्पोर्ट्स फ्रंट, रियर और साइड रिफ्लेक्टर (Side reflectors) के साथ-साथ एक अपग्रेडिड 2 वॉट हेडलाइट दी गई है, जो बेहतर विजिबिल्टी प्रदान करने के लिए 10 मीटर आगे तक रोशनी देता है। फर्स्ट टाइम राइडर को सेफ्टी रीमाइंडर्स और फोन से कनेक्ट करने पर मोबाइल डिवाइस में सेफ्टी जानकारी दी जाती है।

Mi Electric Scooter Pro 2 कीमत (price)
The Mi Electric Scooter Pro 2 Mercedes-AMG Petronas F1 Team Edition की कीमत की बात करें, तो इस स्कूटर को आप EUR 799 (लगभग 70,000 रुपए) में लांच किया है ।

Share:

Next Post

Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में इस दिन हो सकता है लांच

Fri Feb 12 , 2021
Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन को भारत में लांचिंग और फीचर्स को लेकर लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है । Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में 15 फरवरी लांच हो सकता है । लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिसके माध्यम संभावना है कि […]