बड़ी खबर

भारी बर्फबारी के चलते माइनस 8 तक पहुंचा न्यूनतम तापमान केदारनाथ और बद्रीनाथ में


देहरादून । केदारनाथ और बद्रीनाथ में (In Kedarnath and Badrinath) भारी बर्फबारी के चलते (Due to Heavy Snowfall) न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) माइनस 8 (Minus 8) तक पहुंच गया (Reached) । पहाड़ी जिलों में बर्फबारी तो मैदानी जिलो में बारिश हो रही है।


केदारनाथ धाम में सोमवार से बर्फबारी जारी है। धाम में अभी तक लगभग एक फीट तक बर्फ गिर चुकी है। लगातार बर्फबारी और गिरते तापमान ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य भी रोक दिए हैं। धाम में पांच सौ से अधिक मजदूर पुनर्निर्माण कार्य में लगे हैं।

वुड स्टोन कंपनी के मैनेजर मनोज सेमवाल ने कहा कि बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य में मजदूरों को परेशानी हो रही है। रात के समय तापमान माइनस 8 तक पहुंच जा रहा है। जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता है तब तक काम रोकना पड़ेगा।

दूसरी ओर बद्रीनाथ धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धाम में पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बद्रीनाथ का मंगलवार को अधिकतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री रहा।

Share:

Next Post

MP में कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? ये 5 नाम सबसे आगे

Tue Dec 5 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress in Madhya Pradesh) को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है. खास बात यह है कि जिस तरह से बीजेपी में मुख्यमंत्री (Chief Minister in BJP) के पद को लेकर कयासों का दौर जारी है. उसी तरह से कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) […]