इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लापता इंजीनियर की कार शिप्रा नदी के पास मिली, नाव से बॉडी की तलाश

इंदौर (Indore)। गुलाबबाग में रहने वाले गैल कंपनी के सीनियर इंजीनियर विनोद शर्मा कल दोपहर से लापता थे। आज सुबह उनकी कार शिप्रा नदी के पास मिली। कार में उनका पर्स और एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस अब नाव की मदद से नदी में उनकी बॉडी की तलाश कर रही है। इंजीनियर विनोद शर्मा कार से किसी काम से जाने का बोलकर निकले थे, लेकिन जब वे शाम तक नहीं लौटे और उनका मोबाइल भी बंद आया तो परिजन लसूडिय़ा थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

तो दोपहर लगभग दो बजे उनकी कार मांगलिया टोल नाके से गुजरती पाई गई। इसके बाद पुलिस और परिजन आगे बढ़े तो साले अभिषेक को उनकी कार शिप्रा नदी के पास सर्विस रोड पर दिखाई दी। कार का गेट खोलकर देखा तो उनका पर्स गाड़ी में ही मिला। गाड़ी में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि मैं विनोद शर्मा अपने पूरे होश-हवास में लिख रहा हूं कि मेरी मौत के लिए डीजीएम मनीष प्रसाद जिम्मेदार हैं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रखा था। अब पुलिस और परिजन शिप्रा नदी में उनकी बॉडी की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए बोट से नदी में टीमें लगातार सर्च कर रही हैं।

Share:

Next Post

चुनावी शिकायतों का सौ मिनट में निराकरण निगम कर्मचारी को ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया

Tue Oct 17 , 2023
इन्दौर (Indore)। मतदाताओं को बरगलाने, डराने, धमकाने, प्रलोभन देने की चुनावी शिकायतों का निराकरण मात्र 100 मिनट मेें किया जा रहा है। एक निगम कर्मचारी को एक पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने को पर टिकट कलेक्टर का काम छुड़वाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड अटैच किया गया है। चुनाव आयोग ने आश्वस्त किया था कि चुनावी शिकायतों […]