बड़ी खबर

मिजोरमः पेट्रोल टैंकर में आग लगने के बाद हुआ विस्फोट, 4 की मौत, 18 घायल

नई दिल्ली। मिजोरम (Mizoram) के आइजोल जिले (Aizawl district) में शनिवार शाम को एक पेट्रोल टैंकर (petrol tanker) में आग लगने और विस्फोट (fire and explosion) होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य लोग घायल हो गये हैं। घटना राजधानी से करीब 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम करीब छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था।

हादसा उस समय हुआ जब किसी कारणवश टैंकर से बाहर गिर रहे पेट्रोल को लेने की कोशिश की उसी समय उसमें आग लग गई। आग लगते ही टैंकर में विस्फोट हो गया और चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलसे हुए अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने कहा कि उनमें से पांच की हालत गंभीर है।


वहीं, असम में गुवाहाटी के तोकोबारी इलाके में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। हालांकि, घटना के संबंध में पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

Share:

Next Post

MP : एक्सीडेंट क्लेम का पैसा देने की बजाय पुलिस ने की बेतुकी दलील पेश, कोर्ट ने किया खारिज

Sun Oct 30 , 2022
जबलपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में पिता-पुत्र की मौत के मामले (father-son death case) में एक्सीडेंट क्लेम (accident claim) का पैसा देने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने हाईकोर्ट में बेहद बेतुकी दलील पेश की. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस विभाग की उस दलील को खारिज कर दिया, […]