खेल

मोहम्मद आमिर का रिटायरमेंट मुद्दा देश की क्रिकेट छवि के लिए नकारात्मक: इंजमाम

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक का मानना है कि मोहम्मद आमिर के अचानक रिटायरमेंट विवाद का देश के क्रिकेट पर बुरा असर पड़ेगा।

बता दें कि, आमिर ने हाल ही में पाकिस्तान के टीम प्रबंधन के खराब बर्ताव के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

इंजमाम ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “इस बात से मतलब नहीं है कि आमिर के इस फैसले से हमारी गेंदबाजी इकाई की मजबूती पर क्या फ़र्क पड़ेगा, क्योंकि जिंदगी आगे बढ़ती रहती है, लेकिन जिस चीज़ से मुझे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है वह यह है कि इससे हमारे क्रिकेट की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”

इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहतर होता अगर ऐसी कोई स्थिति बनती ही नहीं। उनका मानना है कि इतना बड़ा कदम उठाने से पहले एक बार आमिर को अपने सभी विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए था।

उन्होंने आगे कहा, “अगर वे टीम के एक या दो इंसान से नाखुश थे, तो उनको इस बारे में टीम के हेड कोच से बात करनी चाहिए थी। उन्हे यह फैसला लेने से पहले मिस्बाह उल हक से या फिर जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा करनी चाहिए थी।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना की सबसे असरदार वाली मॉडर्ना वैक्सीन से एलर्जी का मामला सामने आया, बेहद चिंताजनक

Sun Dec 27 , 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे असरदार मानी जाने वाली मॉडर्ना वैक्सीन से एलर्जी का पहला मामला सामने आया है। दरअसल, बॉस्टन के एक डॉक्टर को मॉडर्ना कंपनी की वैक्सीन लगाई गई थी, जिसके बाद उनके शरीर में एलर्जी होने लगी और उनकी हालत गंभीर हो गई। बता दें कि डॉक्टर के शरीर में रिएक्शन वैक्सीन […]