विदेश

थाईलैंड में बोले मोहन भागवत: दुनिया को भारत दिखाएगा रास्ता, हम सबको आर्य बनाएंगे

बैंकॉक । थाईलैंड [Thailand] के बैंकॉक [bangkok] में हो रहे ‘विश्व हिंदू कॉन्ग्रेस 2023’ [Vishwa Hindu Congress 2023] को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत [Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan Bhagwat] ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व [World] एक परिवार है और वह सभी को आर्य [Arya] बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड [covid] के बाद लोग खुश नहीं हैं और उन्होंने पुनर्विचार शुरू कर दिया है, वे भारत [India] की ओर देख रहे हैं कि भारत उनको रास्ता दिखाएगा। क्योंकि भारत की यह परंपरा रही है और भारत ने ऐसा पहले भी किया है। हमने हमेशा इसका प्रमाण दिया है। अब उन्हें हमसे उम्मीद है और वही हमारे समाज और राष्ट्र का भी उद्देश्य है।

 


 

-कोई शांति और सुख नहीं है

मोहन भागवत ने कहा कि आज की दुनिया अब शांति के पथ से लडख़ड़ा रही है। इसने दो हजार वर्षों से खुशी, आनंद और शांति लाने के लिए कई सारे प्रयोग किए हैं। इतना ही नहीं, भौतिकवाद, साम्यवाद और पूंजीवाद की कोशिश की है। सब भौतिक सुख प्राप्त कर लिया है, लेकिन फिर भी संतुष्टि, साधना नहीं है। हमने भौतिकवादी ज्ञान लिया लेकिन हम और हिंसक होते गए, इसलिए कोई शांति और सुख नहीं है।

– दुनिया एक परिवार है
मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया एक परिवार है और हम सभी को आर्य बनाएंगे, जो एक संस्कृति है। लोग भौतिक सुख पाने के लिए एक-दूसरे से लडऩे और हावी होने की कोशिश करते हैं। हमने ऐसी असुर विजय का अनुभव किया है, जब वो आए और हमारे समाज के साथ क्रूर हुए, फिर भी 500 साल रहे। दूसरा- धन विजय जो हमने 100 से 150 साल तक देखा। लेकिन जब जब हमने दया की बात की तो ये हुई धर्म विजय। ये विजय धर्म पर होती है। इसकी प्रक्रिया भी धर्म के नियमों से चलती है और नतीजा भी फिर धर्म के अनुसार ही आता है।

Share:

Next Post

भाजपा से बागी हुए पूर्व मंत्री यूनुस खान के बेटे मेहमूद को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा

Fri Nov 24 , 2023
जयपुर । आयकर विभाग (Income Tax Department) ने भाजपा से बागी हुए (Who Rebelled against BJP) पूर्व मंत्री यूनुस खान के बेटे (Son of Former Minister Yunus Khan) मेहमूद को (To Mehmood) नोटिस भेजा (Sent Notice) । यूनुस खान भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर डीडवाना से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। आयकर विभाग ने […]