मध्‍यप्रदेश

CM पद की घोषणा के बाद मोहन यादव ने छुए शिवराज के पैर, चौहान के लिए भावुक करने वाला पल!

भोपाल। मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। भोपाल स्थित ‌BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। ये एक चौंकाने वाला नाम है इस घोषणा के साथ ही सभी हैरान रह गए। चुनाव जीतने के बाद कभी भी मोहन यादव का नाम सीएम पद के दावदारों की लिस्ट में नहीं लिया गया। लेकिन आज साफ हो गया कि बीजपी ने उनपर भरोसा जताया है और प्रदेश की कमान उन्हें सौंपी है।

मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद मोहन यादव ने चौहान के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। शिवराज सिंह चौहान के लिए ये पल भावुक करने वाला था। मोहन यादव को कमान देकर बीजेपी ने एक बार फिर पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री बनाया है। वे उज्जैन दक्षिण क्षेत्र से विधायक हैं। इस बार वो यहां से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं और इससे पहले शिवराज कैबिनेट में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। 58 साल के मोहन यादव संघ के करीबी माने जाते हैं। बता दें कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को एमपी का पर्यवेक्षक बनाया था और आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया।


डॉ. मोहन यादव ने 1982 में राजनीति में कदम रखा था। वह माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह सचिव चुने गए थे। इसके बाद 1984 में उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन का नगर मंत्री बनाया गया था। यहां उनके बढ़िया कामकाज का इनाम मिला और 1986 में उन्हें संगठन का विभाग प्रमुख और इसके दो साल बाद ही एबीवीपी की मध्य प्रदेश इकाई में उन्हें सहमंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य का दायित्व दिया गया था।

Share:

Next Post

शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को सौंपा इस्तीफा

Mon Dec 11 , 2023
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। मोहन यादव को नया सीएम चुने जाने के बाद शिवराज ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। BJP ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए डॉ. मोहन यादव के […]