भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बाजारों में बरसेगा धन, त्योहार पर बढ़ी गहमागहमी

  • आज धनतेरस पर शहर के सभी बाजारों में उमड़ी भीड़

भोपाल। दीपावली त्योहार व्यापारियों के लिए सालभर की आर्थिक परेशानियों को दूर करने का समय होता है। त्योहार पर ऐसा कोई सेक्टर नहीं जहां ग्राहकों की भीड़ दिखाई नहीं देती हो। इस बार भी बाजारों में त्योहार के चलते भारी भीड़ देखी जा रही है। आज धनतेरस का त्योहार है, जिसके चलते दुकानदार भी अच्छी कमाई होने के कयास लगा रहे हैं। इसके लिए तैयारियों में दुकानदार जुटे हुए हैं। खासतौर पर बर्तन और सराफा बाजार धनतेरस पर गुलजार होता दिखाई देता है। दीपावली पर हर बाजार गुलजार होता दिखाई देता है। ऐसे में धनतेरस पर लोग खरीदारी करने के लिए निकलते हैं। त्योहार के चलते शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। बाजार भी पूरी तरह से तैयारी में है। यहां त्योहार से जुड़ी साज सज्जा के सामान से लेकर जरूरत के सामान की दुकानें सज गईं है। लोग इस समय इन्हीं सामानों की खरीदारी कर रहे है। छोटे हाथ ठेला व दुकानदार भी दीपावली त्योहार से जुड़ी सामग्री की दुकानें लेकर सदर बाजार व झंडा चौक में बैठे हुए है, जिससे सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ यहीं देखी जा रही है। कपड़ा बाजार में भी खासी भीड़ इस समय देखी जा रही है, खासतौर पर साडिय़ों की खरीददारी ज्यादा हो रही है। इसकी वजह है कि कुछ दिन बाद ही बड़ा सहालग है। जिसका असर बाजार में दिखाई दे रहा है।

धनतेरस पर सराफा और बर्तन बाजार में उमड़ेगी भीड़
आज धनतेरस का त्योहार है, ऐसे में सराफ बाजार और बर्तन बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई देगी। आज धनतेरस पर पैर रखने के लिए भी लोगों को जगह नहीं मिलेगी। दुकानदार पर भी अतिरिक्त स्टॉक कर रखते है। पुष्य नक्षत्र में खरीददारी को शुभ माना जाता है। इसलिए धनतेरस पर हर कोई कुछ न कुछ खरीदने बाजार पहुंचता ही है। जिसमें ज्वैलरी और बर्तन ही प्रमुख रहते हैं।

बाजारों में पैदल निकलने तक नहीं मिल रहा रास्ता
त्योहार के चलते बाजार में भीड़ देखी जा रही है, जिसकी वजह से न्यू मार्केट चौक बाजार इलाके में पैदल निकलने के लिए भी परेशानी हो रही है। दोनों तरफ हाथ ठेला व दुकानदारों ने सामान लगा लिया हैं जिससे सड़क संकरी हो गई है। ऐसे में यहां लोग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं जिससे खासी भीड़ दिखाई दे रही है। हालांकि इस इलाके को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।

Share:

Next Post

राजधानी में टीबी अस्पताल के अधीक्षक की कार में ड्रायवर ने किया बलात्कार

Thu Nov 12 , 2020
मूक-बधिर नवविवाहिता को अगवा कर दिया वारदात को अंजाम पुलिस ने आरोपी को दबोचा, सरकारी कार भी जब्त भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाली मूक नवविवाहिता का सरकारी अस्पताल के अधीक्षक की कार से अपहरण कर कार के अंदर ही निजी चालक द्वारा दुष्कर्म करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी ने कोलार […]