बड़ी खबर

देश में पिछले 24 घंटे में आए Corona के 3.57 लाख से ज्यादा नए मामले, 3449 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3449 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 3,20,289 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना (Corona) के कुल 2,02,82,833 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,22,408 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 34,47,133 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,66,13,292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


रिकवरी रेट में आई बढ़ोतरी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट (Recovery rate) की गिरावट रुक गई है। राहत भरी खबर है कि रिकवरी रेट अब फिर से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में करीब सवा तीन लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढकर 81.91 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 03 मई को 16,63,742 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 29,33,10,779 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

बंगाल के 700 गांवों में हिंसा, महिलाओं के साथ रेप : विजयवर्गीय

Tue May 4 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद से लगातार हिंसा जारी है। हिंसा में भारतीय जनता पार्टी के 9 और टीएमसी के 3 कार्यकर्ताओं की जान जा चुकी है। बीती रात नंदीग्राम, कोलकाता, मिदनापुर, चौबीस परगना में जमकर हिंसा हुई। कई भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर हमले किए गए। देश के कई शहरों […]