img-fluid

55 लाख से अधिक आबादी को मिलेगा मेट्रो पोलिटन रीजन का लाभ

  • March 10, 2025

    • देर रात आए मुख्यमंत्री ने भी कलेक्टर से लिया बैठक का फीडबैक
    • हफ्तेभर में सांसद-विधायक देंगे अपने सुझाव
    • सिर्फ सम्पूर्ण इंदौर क्षेत्रको ही किया है प्लानिंग में शामिल

    इंदौर। मेट्रो पोलिटन रीजन (Metro Politan Region) का गठन मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) की मंशा अनुरूप किया जा रहा है, जिसमें शाजापुर सहित नए क्षेत्रों को भी शामिल किया गया। अभी शनिवार को पांचों जिलों के जनप्रतिनिधियों, कलेक्टरों सहित अन्य अधिकारियों की संयुक्त बैठक में आईएमआर प्लानिंग की जानकारी प्रजेंटेशन के जरिए दी गई, जिसमें यह भी बताया गया कि इसके गठन के बाद 55 लाख से(55 lakh)  अधिक की आबादी (population) को सुनियोजित विकास सहित मूलभूत सुविधाओं, जिनमें सडक़, बिजली, पानी, यातायात, ड्रैनेज सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। वहीं देर रात इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री ने भी इस बैठक की जानकारी ली, जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं और हफ्तेभर तक यह प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। इस मेट्रो पॉलिटन रीजन में सिर्फ इंदौर जिला ही ऐसा है जिसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल यानी 100 फीसदी हिस्सा शामिल रहेगा, जबकि अन्य चार जिलों में 0.54 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 44.99 प्रतिशत हिस्सा लिया गया है।


    इंदौर मेट्रोपॉलिटिन रीजन (आईएमआर) प्लान को जल्द ही अंतिम रूप दिया जायेगा। इस प्लान में सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से सुझावों को प्राप्त करने के लिये अभी शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में इंदौर सहित सभी संबंधित देवास, उज्जैन, धार एवं शाजापुर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर मेट्रोपॉलिटिन रीजन अथॉरिटी बनाने के निर्णय की सराहना की और कहा कि इससे इस क्षेत्र में समन्वित, सुनियोजित और समेकित विकास में मदद मिलेगी। हर क्षेत्र में विकास होगा। बैठक में सांसद शंकर लालवानी तथा सुश्री कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत, उज्जैन संभाग के संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, सुमित मिश्रा, श्रवण चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित जिलों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार क्षेत्रीय विकास और निवेश योजना तैयार की जा रही है। यह योजना इंदौर, उज्जैन मेट्रोपॉलिटिन रीजन के रूप में रहेगी। इसमें इंदौर सहित देवास, उज्जैन, धार एवं शाजापुर के 29 तहसीलों के 1756 गांवों के 9 हजार 936 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया जा रहा है। इसमें इंदौर जिले का शत-प्रतिशत, उज्जैन का 44.99 प्रतिशत, देवास का 29.72 प्रतिशत, धार का 7.04 प्रतिशत तथा शाजापुर का 0.54 प्रतिशत भूभाग आयेगा। इससे लगभग 55 लाख से अधिक की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। बैठक में सांसद ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का महत्वपूर्ण निर्णय है। इससे जल्द ही अमली रूप दिया जाना चाहिए। मेट्रोपॉलिटिन रीजन प्लान बनाते समय सभी वैधानिक औपचारिकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मेट्रोपॉलिटिन एरिया में ओंकारेश्वर को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस रीजन प्लान से हॉलिस्टिक डेवलपमेंट संभव होगा। मेट्रोपॉलिटिन रीजन के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कलेक्टर इस प्लान में सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किया जाएगा। ऐसे जनप्रतिनिधि जो सुझाव देने से वंचित रह गए हैं उनसे इंदौर विकास प्राधिकरण सीईओ द्वारा सुझाव लिये जाएंगे।

    Share:

    'सौदा खरा-खरा', कोच गौतम गंभीर ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ किया भांगड़ा

    Mon Mar 10 , 2025
    दुबई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। दुनियाभर में भारतीय फैंस ने डांस कर जश्न मनाया। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved