बड़ी खबर

मीराबाई चानू की जीत पर मां बोली- मुझे मेरी बेटी पर पूरा भरोसा था वह देश का नाम रोशन करेंगी


टोक्यो। मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने शनिवार को भारत (India) को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन ही पहला पदक (First medal) दिलाया है। मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। मीराबाई चानू की जीत पर मां बोली- मुझे मेरी बेटी पर पूरा भरोसा था (I had full faith in my daughter) वह देश का नाम रोशन (illuminate) करेंगी।


मीराबाई भरोत्तोलन में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला हैं। इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था।
मीराबाई ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। स्नैच में मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 89 और क्लीन तथा जर्क में दूसरे प्रयास में 115 किलो वजन उठाया। इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन की जीहोई होउ ने जीता है। होउ ने कुल 210 किग्रा वजन उठाया। इसमें 94 किलो स्नैच तथा 116 किलो क्लीन तथा जर्क में शामिल है। इस वर्ग में होउ ने ओलंपिक रिकार्ड कायम किया। इंडोनेशिया की एइसा विंडी चैंतिका ने 194 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।

मीराबाई की इस सफलता पर देश से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
चानू के पदक जीतते ही राष्ट्रपति ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “भारोत्तोलन में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक तालिका की शुरूआत करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई।”
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “इससे सुखद शुरूआत के लिए आशा नहीं की जा सकती थी। भारत उत्साहित है। मीराबाई का शानदार प्रदर्शन। भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।”
इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मीराबाई को बधाई दी है।

Share:

Next Post

कर्नाटक में सोमवार से छात्रों के स्वागत के लिए तैयार कॉलेज

Sat Jul 24 , 2021
बेंगलुरु। लंबे समय तक कोविड-19 (Covid-19) के अंतराल के बाद, कर्नाटक (Karnataka) में राज्य भर के डिग्री कॉलेज (Colleges) सोमवार (Monday) 26 जुलाई (26 July) को खुलने वाले परिसरों में छात्रों (Students) का स्वागत (Welcome) करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, केवल उन छात्रों को परिसरों में अनुमति दी जाएगी जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन की […]