टेक्‍नोलॉजी

motorola ने लॉन्‍च किया नया बजट फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, कीमत भी कम

नई दिल्ली । मोटोरोला (motorola) ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto G32 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि अभी इस फोन को यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। Moto G32 में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में…


Moto G32 की कीमत
Moto G32 को फिलहाल यूरोपीय मार्केट में ही पेश किया गया है, इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 209 यूरो (लगभग 17 हजार रुपये) है। फोन को मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर कलर में पेश किया गया है।

Moto G32 की स्पेसिफिकेशन
Moto G32 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और Adreno 610 GPU का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4 जीबी की IPDDR4 रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Moto G32 का कैमरा
Moto G32 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

Moto G32 की बैटरी
Moto G32 में एंड्रॉयड 12 के साथ आता है, इसमें 5,000mAh की बैटरी और 30W की TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक,डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रो फोन के साथ डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, और NFC का सपोर्ट भी दिया गया है।

Share:

Next Post

Infinix ने भारत में लॉन्‍च किया बेहद सस्‍ता स्‍मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानें कीमत

Fri Jul 29 , 2022
नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 6 Plus लॉन्च कर दिया है। यह एंट्री-लेवल फोन है। यह कंपनी की Smart 6 सीरीज का दूसरा फोन है। इस फोन को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन एक ही वेरिएंट में आता है। यह पॉलिकार्बोनेट बैक के […]