देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र : कोरोना के 13 नये मामले मिले, आठ हुए स्वस्थ

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 13 नये मामले (13 new cases of corona) सामने आए, जबकि आठ मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 336 हो गई है। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम जारी अपने कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां चार नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को प्रदेशभर में 5,633 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 13 पॉजिटिव और 5,620 निगेटिव पाए गए, जबकि 36 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में आठ तथा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ और शिवपुरी में एक-एक नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 46 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 10,735 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 90 लाख 51 हजार 828 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10 लाख 41 हजार 336 प्रकरण पाॅजिटिव पाए गए। इनमें 10 लाख 30 हजार 526 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से आठ मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 70 से बढ़कर 75 हो गई है। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 35 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 26 अप्रैल को शाम छह बजे तक 40 हजार 368 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 74 लाख, 15 हजार 428 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भिण्ड : यात्रियों से भरी स्लीपर कोच बस में लगी आग. चालक की सूझबूझ से यात्रियों की बची जान

Wed Apr 27 , 2022
भिण्ड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड (Bhind) जिला मुख्यालय से यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई एक स्लीपर कोच बस (sleeper coach bus) में मालनपुर में भिंड-ग्वालियर हाइवे पर एवीएन ट्यूब फैक्ट्री के पास मंगलवार को अचानक से आग (suddenly caught fire) लग गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस […]