देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र : कोरोना के 18 नये मामले, नौ दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 नये मामले (18 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 24 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 083 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार नौवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 26 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 17,315 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 18 पॉजिटिव और 17,297 निगेटिव पाए गए, जबकि 78 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में सबसे ज्यादा भोपाल में 6, उमरिया में 5, इंदौर में 3, मंडला में 2 तथा नरसिंहपुर और रायसेन में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 46 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां नौ दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 88 लाख 03 हजार 436 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,083 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,197 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 24 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 158 से घटकर 152 रह गई।

इधर, प्रदेश में 29 मार्च को शाम छह बजे तक 67 हजार 980 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 57 लाख, 77 हजार, 716 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सिनेमा में सांस्कृतिक और सकारात्मक अभियान की पहल

Wed Mar 30 , 2022
– रमेश शर्मा पिछले दिनों सिने संसार या चित्रपट जगत से जुड़ी तीन बड़ी घटनायें सामने आईं । इनमें से एक ने हल्का ध्यानाकर्षण किया। दो को प्रचार माध्यमों में खूब स्थान मिला । पहली घटना एक अंडरवियर के विज्ञापन की थी। इसमें मर्यादा की सभी सीमाएं तोड़कर उत्पाद का प्रचार किया गया । दूसरी […]