मध्‍यप्रदेश

MP: नकली नोटों के व्यापार का खुलासा, 37 हजार के नोट बरामद

रीवा: रीवा की सिविल लाइन थाना पुलिस (Civil Line Police Station) ने कल देर शाम एक युवक को पुराने बस स्टैंड (bus stand) के पास नकली नोटों के साथ धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन (Superintendent of Police Navneet Bhasin) को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक युवक पुराने बस स्टैंड के पास एक दुकान में खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है. एसपी ने तुरंत ही संबंधित थाना पुलिस थाना सिविल लाइन को सूचना दिया. पुलिस ने तत्परता के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर युवक को पूछताछ के लिए थाने लाई जहां युवक के बैग में पुलिस को पांच-पांच सौ के 37 हजार नकली नोट मिलें. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल (call details) निकालकर पूरे चैन की खुलासा करने में जुटी हुई है.

दरअसल रीवा शहर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने कल देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पुराने बस स्टैंड से हिरासत में लिया था. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके बैग से पांच पांच सौ के 37000 के नकली नोट बरामद कर लिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मोहित मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासी अजगरा थाना विश्वविद्यालय का रहने वाला है.


मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि मोहित मिश्रा नाम का व्यक्ति जो कि मैहरूम रंग की टीशर्ट एवं नीले रंग का पेंट पहन कर एक दुकान के पास खड़ा हुआ है. मुखबिर ने सूचना दी थी कि इस व्यक्ति के बैग में नकली नोट है पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर इसे पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके बैग में भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुआ. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रहा है कि पूछताछ के बाद एक बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है जो इस नकली नोट की भरमार को शहर में खपाने का प्रयास कर रहा है.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि मुखबिर के द्वारा फोन पर मुझे सूचना मिली थी, कि तत्काल ही संबंधित थाना प्रभारी सिविल लाइन को सूचना दी थी. कार्रवाई के लिए पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुआ है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साइबर टीम भी हमारी लगातार इसके संबंध को तलाश रही है जल्द ही आगे की सूचना आपके समक्ष रखेंगे.

Share:

Next Post

भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया सीबीआई ने

Fri Dec 30 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत मामले में (In Bribery Case) भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी (IDAS Officer) उमाशंकर प्रसाद कुशवाह (Umashankar Prasad Kushwaha) को गिरफ्तार किया (Arrested) । इनसे पूछताछ के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सीबीआई टीम ने जयपुर, जींद, बठिंडा, गंगा नगर सहित नौ अलग-अलग […]