बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP: ट्विटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं कमलनाथ : शिवराज

सतना/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मैं विकास के लिए घोषणा करता हॅू, तो कमलनाथ ट्वीट करते हैं-मामा बहुत घोषणा करता है। कमलनाथ जी, जो वीर होता है, वहीं घोषणा करता है और उसे पूरा करता है। मैंने कोठी को तहसील बनाने की घोषणा की, आज कोठी तहसील है। रैगांव में कॉलेज की घोषणा की, वहां कॉलेज खुला। मामा जो कहता है, उसे पूरा करता है। कमलनाथ धरती पर कम रहते हैं, ट्विटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को रैगांव विधानसभा क्षेत्र के कोठी नगर में पार्टी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मतदाताओं से क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को जिताने की अपील की।

तुम गाली देते रहो मैं विकास के नारियल फोड़ता रहूंगा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, कमलनाथ कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान जेब में नारियल लेकर चलता है। कमलनाथ जी, जो विकास करेगा, वह नारियल फोड़ेगा। मैं अवंती बाई की प्रतिमा लगाऊंगा तो नारियल फोडूंगा, इस क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खोलूंगा, तो नारियल फोडूंगा मेरा काम जनता की भलाई और विकास करना है। तुम गाली देते रहो मैं विकास के काम करता रहूंगा और नारियल फोड़ता रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घोषणाएं जनदर्शन में की हैं, उन्हें पूरा करके रैगांव की तस्वीर बदल दूंगा।

जनता को विकास चाहिए, कमलनाथ नहीं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस क्षेत्र का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस में कोई दम नहीं बचा है। जब जनता ने इन्हें मौका दिया, तब यह विकास नहीं कर पाये तो अब क्या विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब जनता और महिलाओं को पीएम आवास चाहिए, उन्हें संबल योजना का लाभ चाहिए, उन्हें ट्वीटर वाला कमलनाथ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों के पास रहने का घर और जमीन नहीं है, उन्हें पट्टे पर जमीन देकर मालिक बनाया जायेगा। जिन लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम नहीं जुड़े हैं, उनका नाम आवास प्लस योजना में जोड़ा जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP में साढ़े 24 माह बाद दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकारः सचिन पायलट

Thu Oct 28 , 2021
भोपाल। खंडवा संसदीय क्षेत्र के सनावद में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के साथ एक विशाल सभा को वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (senior leader sachin pilot) ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिवराज जी अब रहने वाले नहीं है, इसलिए गली-गली, मारे-मारे फिर रहे हैं। अपनी कुर्सी बचाने में लगे […]