भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: मासूम बच्‍चों के साथ 70 KM पैदल चला परिवार, न्‍याय की उम्‍मीद अभी भी बरकरार

भोपाल (bhopal) । एमपी राजगढ़ हाथ में अर्जी का कागज (Paper) लिए चल रहे परिवार (Family) के साथ दो मासूम (Innocent) बच्चे (Children) भी हैं. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर और एसपी के दफ्तर (Workplace) तक न्याय मांगने (seeking justice) के लिए 70 किमी पैदल (on foot) जा रहे हैं, वो भी चम्मच से थाली बजाते हुए.


भारत में यूं तो थाली पीटने की रवायत तब सुनाई देती है, जब कहीं खुशखबरी आई हो. लेकिन मध्य प्रदेश में एक परिवार न्याय की गुहार लगा थाली पीटते हुए सड़क पर 70 किलोमीटर पैदल चल रहा है. हाथ में अर्जी का कागज लिए चल रहे परिवार के साथ दो मासूम बच्चे भी हैं. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर और एसपी के दफ्तर तक न्याय मांगने के लिए 70 किमी पैदल जा रहे हैं, वो भी चम्मच से थाली बजाते हुए.

Share:

Next Post

पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर युवक कांग्रेस आज करेगी भूख हड़ताल

Sat Jul 22 , 2023
जल्द ही जांच शुरू करने की मांग करने को लेकर होगा प्रदर्शन इंदौर। पटवारी भर्ती घोटाले (patwari recruitment scam) में जल्द ही जांच शुरू करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर आज युवक कांग्रेस (Congress) ने एक दिन की भूख हड़ताल शुरू की है। भोलाराम उस्ताद मार्ग के सामने एक बगीचे में सभी नेताओं […]