उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार शाम आग बुझाने (Extinguish fire) जा रही दमकल की गाड़ी (Fire brigade) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि फायर ब्रिगेड (fire brigade) का चालक शराब के नशे में था। नशे में धुत होने के कारण आसपास चल रहीं गाड़ियों को टक्कर मारते हुए पलट गया।
मौके पर मौजूद चश्मदीद जगदीश पावेचा ने बताया कि गाड़ी करीब 120 की स्पीड से थी। नगर पालिका की पानी से भरी दमकल की गाड़ी तेज और अनियंत्रित होकर कहीं आग बुझाने जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बच्चों और बाइक चालक को तेज टक्कर मारते हुए आगे जाकर पलट गई। दमकल के वाहन ने इस दौरान सड़क के साइड में खड़े पुलिस वाहन समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी।
ग्रामीण अंकित ने बताया कि फायर ब्रिगेड का ड्राइवर नशे में था और तेजी से वाहन चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मारते हुए निकला, जिसमे बच्चे समेत 10 लोग घायल हुए है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। तीन लोगों के मरने की खबर है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
हादसे में घायल आवेश (2 साल) और उसके पिता जितेंद्र सिंह (50 साल) को गंभीर हालत में उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जबकि संतोष, महिला उजाला सिंह और तनीषा (3 वर्ष) का इलाज बड़नगर के अस्पताल में चल रहा है।
डीएसपी एनएस परमार ने बताया कि बड़नगर नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंगिया ने गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए और अन्य घायलों को 15-15 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही है।मौके से ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। जेसीबी मंगाकर रोड से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को हटवा दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved