बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्र: सागर जिले में कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

सागर (Sagar)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) में सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर ग्राम बमोरी डूंडर के पास रविवार शाम को एक ट्रक और कार के बीच सीधी भिड़ंत (head to head) हो गई। हादसा इतना भीषण (fatal accident) था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत (Six people died on the spot) हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम अमरदीप ट्रेवल्स के संचालक अतुल दुबे के पुत्र अमरदीप दुबे अपने छह दोस्तों के साथ कार (क्रमांक- एमपी 15 सीबी 0045) से किसी काम से शाहपुर जा रहे थे। इसी दौरान सागर- दमोह मार्ग पर टोल नाके के आगे बमौरी डूडर गांव के पास उनकी कार को दमोह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक- एमपी 15 एचए 2200) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जबकि ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। कार में चालक समेत सात लोग सवार थे। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हुआ है। जिसे सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


हादसे की खबर लगते ही एसडीओपी अशोक चौरसिया, मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे, सानोधा थाना प्रभारी अजय शाक्य, बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस घटना में छह लोगों की जान चली गई है। ट्रक चालक अभी फरार है। उसकी पहचान हो गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि हादसे में अमरदीप दुबे (28) निवासी पुरव्याऊ टौरी घायल हुआ है। वह अमरदीप बस ट्रैवल्स के मालिक अतुल दुबे का बेटा है और कांग्रेस नेता अमित दुबे का भतीजा है। जबकि उसके साथी मुकेश रैकवार (28), पंकज रैकवार (35), गणेश रैकवार (42), पवन रैकवार (30), बृजेश ठाकुर (35) और अर्पित जैन (28) की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

Share:

Next Post

मप्रः महादेव पानी में फंसे सैकड़ों पर्यटक, 15 वर्षीय किशोर बहा

Mon Jul 17 , 2023
भोपाल (Bhopal)। भोपाल (Bhopal) से लगे रायसेन जिले के सेहतगंज स्थित महादेव पानी झरना (mahadev water fall) पर रविवार को कई पर्यटक (tourists stuck) फंस गए। लगातार बारिश (incessant rain) से रास्ते में बने रपटों पर पानी आ गया, जिससे लोग वहीं अटक गए। बताया जा रहा है कि महादेव पानी झरने में नहाने के […]