जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

मप्रः मंत्री राजपूत की जुबान फिसली, कहा-पांच राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार, बाद में दी सफाई

जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) के पाटन में गुरुवार को तहसील भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) की जुबान फिसल (tongue slipped) गई। उन्होंने कह दिया कि उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव में सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद पास ही बैठे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने टोक दिया। इसके बाद मंत्री को सफाई देनी पड़ी।


मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए गोविन्द सिंह राजपूत राज्य के परिवहन एवं राजस्व मंत्री हैं। गुरुवार को पाटन में वे भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव में सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी। पाटन विधायक अजय विश्नोई के टोकने के बाद उन्होंने अपनी बात को पलटने का प्रयास किया। उन्होंने भूल सुधार करते हुए कहा कि दरअसल वह कहना चाहते हैं कि पांच राज्यों के चुनाव में सभी जगह भाजपा की सरकार बनेगी, वह तो भूल से कांग्रेस मुंह से निकल गया।

इधर, गोविंद सिंह राजपूत की इस जुबानी चूक पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह दिल से भाजपाई नहीं बन पाए हैं। यही कारण है कि गाहे-बगाहे जुबान से सच निकल ही आता है। उन्होंने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी चुटकी ली। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र उच्च न्यायालय को मिले छह नए जज, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Fri Feb 11 , 2022
जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) में छह नये न्यायाधीशों (six new judges) के रूप में नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय कालेजियम द्वारा पिछले दिनों की गई छह नामों की अनुशंसा की गई थी। राष्ट्रपति द्वारा इन नामों को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही गुरुवार को छह नये जजों की […]