देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: विधानसभा का मानसून सत्र आज से, आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का चार दिवसीय मानसून सत्र (four day monsoon session) आज सोमवार से शुरू हो रहा है। भोपाल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविनाश लवानिया (District Magistrate Avinash Lavania) ने विधानसभा सत्र के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्धेनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। यह आदेश 9 अगस्त से 12 अगस्त 2021 तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशील रहेंगे।

जारी आदेश 74 बंगले के ऊपर वाली सड़क से होते हुए रोशनपुरा चौराहा में लागू रहेगा। नवीन विधायक विश्रामगृह के सामने वाला मार्ग पुराना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्बन चौराहा, ओमनगर और वल्लभ नगर का समस्त झुग्गी क्षेत्र धारा 144 के तहत जारी आदेश का प्रभाव क्षेत्र माना जायेगा। आदेश डयूटी पर कार्यरत कर्मचारियों- अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। शवयात्रा या बारात भी इस आदेश से मुक्त रहेंगे । आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना के संबंध में जारी आदेशों/ निर्देशों, सोशल डिस्टेंसिंग गाईड लाईन एवं कार्य स्थल के एस.ओ.पी. का पालन करना अनिवार्य होगा तथा कंटेनमेंट जोन से कोई भी स्टाफ को कार्य स्थल पर उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।

आदेश के मुताबिक उल्लेखित क्षेत्र में पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। कोई व्यक्ति किसी जुलूस- प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा तथा न ही कोई सभा आयोजित की जायेगी। आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि सत्र के दौरान कोई भी व्यक्ति चाकू या अन्य धारदार हथियार लेकर नहीं चलेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जिससे उद्योग और सार्वजनिक या निजी सेवाओं पर विपरीत असर पड़ता हो। प्रभावित क्षेत्र में पुतला दहन या किसी तरह के आंदोलन की सख्त मनाही की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Maruti भारत में जल्‍द पेश करेगी Brezza कार का CNG अवतार, जानें कितनी हो सकती है कीमत

Mon Aug 9 , 2021
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Brezza के नए अवतार को पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक नई Brezza को पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प के तौर पर भी पेश किया जाएगा। दरअसल, कंपनी Maruti Brezza के […]