देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः दूसरे दिन भी घटे कोरोना के नये मामले, 24 घंटे में 6243 संक्रमित, छह की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नये मामलों में कमी (Decrease in new cases of corona) आई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,243 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10,552 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 09 लाख 73 हजार 744 हो गई है। वहीं, आज कोरोना से छह मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

गौरतलब है कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 22 दिन में 11 हजार के पार जा पहुंची थी। यहां 22 जनवरी को 11,274 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद नये मामलों में घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते रविवार को 9,305 नये संक्रमित मिले थे, इसके बाद एक दिन पहले यानी सोमवार को यह संख्या घटकर 8,062 हो गई। अब इस संख्या में बड़ी गिरावट आई है।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 71,777 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 6,243 पॉजिटिव और 65,534 निगेटिव पाए गए, जबकि 346 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 8.6 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 814, भोपाल-1334, जबलपुर-320, खरगौन-359, दमोह-214, ग्वालियर-173, उज्जैन-144, सिवनी-112, रतलाम-114, राजगढ़-118, रायसेन-185, नरसिंहपुर-116, मंदसौर-102, होशंगाबाद-185, बालाघाट-138, आगरमालवा-33, अनूपपुर-60, अशोकनगर-40, बड़वानी-46, बैतूल-91, छतरपुर-82, छिंदवाड़ा-69, दतिया-94, देवास-33, धार-66, डिंडौरी-94, गुना-23, हरदा-50, झाबुआ-34, खंडवा-42, मंडला-82, मुरैना-21, नीमच-41, निवाड़ी-42, पन्ना-55, रीवा-63, सागर-43, सतना-64, सीहोर-76, शहडोल-50, शाजापुर-68, श्योपुर-35, शिवपुरी-56, सीधी-24, सिंगरौली-31, टीकमगढ़-52, उमरिया-55 और विदिशा-84 के अलावा शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से छह मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के दो तथा इंदौर, विदिशा, बड़वानी और जबलपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,624 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 60 लाख 630 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 9,73,744 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 9,06,826 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 10,552 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 60,609 से घटकर 56,294 रह गई।

इधर, प्रदेश में 01 फरवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 59 हजार 967 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 97 लाख 37 हजार 803 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जनवरी में निर्यात 23.69 फीसदी बढ़कर 34 अरब डॉलर पर पहुंचा

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। निर्यात के र्मोचे पर सरकार के लिए एक अच्छी खबर आई है। देश के वस्तुओं का निर्यात (country’s export of goods) जनवरी, 2022 में 23.69 फीसदी उछलकर 34.06 अरब डॉलर (jumped 23.69 percent to $ 34.06 billion) पर पहुंच गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। वाणिज्य […]