मध्‍यप्रदेश

MP के नेता प्रतिपक्ष ने रखी भिंड कलेक्टर को हटाए जाने की मांग, पहुंचे मुख्य निर्वाचन कार्यालय

भिंड। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय (Chief Electoral Office) पहुंचकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Bhind Collector Sanjeev Srivastava) को हटाए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा वे मेरी जीत का कारण पूछते हैं। वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से पूछते हैं कि मैं सात बार से लगातार कैसे जीत रहा हूं। सिंह ने भिंड कलेक्टर पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा था। यहां उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मुलाकात भिंड कलेक्टर को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। गोविंद ने इस संबंध में चुनाव आयोग में ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है कि संजीव श्रीवास्तव के रहते लहार विधानसभा में निष्पक्ष काउंटिंग नहीं हो पाएगी। वे भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। इसीलिए कलेक्टर श्रीवास्तव को हटाया जाए।


नेता प्रतिपक्ष ने शिकायती आवेदन में बताया कि भिंड कलेक्टर ने साजिश करते हुए जानबूझकर लहार विधानसभा में अधिकारी कर्मचारियों को वोटिंग से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने डाक मत पत्रों को कोषालय में जमा भी नहीं कराया गया। इतना ही मतदान दिवस पर कलेक्टर के आदेश पर मतदाताओं को प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं कर पाए। कांग्रेस एजेंट्स को कलेक्टर ने मतदान केंद्र के बाहर बैठाए रखा और फर्जी मतदान करवाया गया।

गोविंद सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सीएस इकबाल सिंह का संरक्षण प्राप्त है और यह सब कुछ उनके ही इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले ही उन्होंने सीएस को हटाने के लिए मांग उठाई थी।

Share:

Next Post

रॉयल एनफील्ड करने वाली है बड़ा धमाका! कल लॉन्च होगी ये धांसू बाइक

Thu Nov 23 , 2023
नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) के लॉन्च होने में अब बस कुछ ही समय बचा है, 24 नवंबर यानी कल से शुरू होने वाले RE Motoverse में इस अपकमिंग बाइक की कीमत (price of upcoming bike) का खुलासा किया जा सकता है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक […]