भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फिर तपने लगा मप्र

  • 13 जिलों में लू का अलर्ट, दो दिन बाद मौसम बदलने की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश में तापमान उछाल भरने लगा है। दिन और रात का पारा बढ़ा है। दिन का पारा 44 के पास तो रात का तापमान 27 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग ने 13 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन और गर्मी बढऩे की संभावना है। उसके बाद पारे में फिर गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार देश के ऊपरी हिस्से में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके असर से उत्तर भारत में बादल छाएंगे, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर नजर आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान की ओर से गर्म हवाएं मध्य प्रदेश में नहीं आ पाएंगी। इससे गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी।


मौसम केंद्र के आंकड़ों की बात करें तो पचमढ़ी को छोड़कर पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। खजुराहो प्रदेश में सबसे गर्म रहा। खजुराहो में 43.8, दतिया-नौगांव में 43.6, खंडवा-खरगोन में 43.5, ग्वालियर में 43.3, दमोह में 43.2, राजगढ़ में 43.1, सतना में 42.9, सीधी में 42.6, टीकमगढ़-गुना में 42.2, उमरिया में 42.1, रतलाम-रीवा में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान को देखें तो पचमढ़ी को छोड़कर सभी जगह पारा 20 डिग्री के पार ही है। सबसे गर्म रात रायसेन में दर्ज की गई। रायसेन में 27.2, भोपाल में 26,2, गुना-खंडवा में 26, खरगोन में 25.6, होशंगाबाद में 25.5, दमोह में 25.4, राजगढ़ में 25, जबलपुर में 24.6, टीकमगढ़ में 24.5, सतना में 24.3, सीधी में 24.2, ग्वालियर में 24, दतिया में 23.9, उज्जैन में 23.8, रतलाम में 23.6, बैतूल-सागर में 23.2, धार में 23.1 डिग्री तापमान रहा। मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सतना, रीवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share:

Next Post

हर महीने 500 रुपये तक खर्च बढ़ा

Tue Apr 19 , 2022
पेट्रोल और डीजल ने बिगाड़ा बजट भोपाल। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने आम आदमी के बजट को बहुत गड़बड़ा दिया है। सामान्य व्यक्ति जो अपने दैनिक कार्यों के लिए दो पहिया वाहन में एक दिन में करीब एक लीटर पेट्रोल जलाता था, उसका खर्च बढ़ गया है। ईंधन पर उसे हर महीने लगभग […]