मध्‍यप्रदेश

MP: जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का शव टॉयलेट में मिला

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के अचानक गायब हो जाने के बाद उसका शव टॉयलेट (Toilet) में मिला है। मरीज का शव टॉयलेट में मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप (commotion in the hospital) मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल (District Hospital) के टॉयलेट से मरीज का शव निकलवाया और उसका पोस्टमॉर्टम (Postmortem) करवाया।

पुलिस का कहना है, अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज पलंग से गायब हो गया था। इसकी सूचना परिजनों को दी थी। परिजनों ने भी मरीज को ढूंढने के काफी प्रयास किए, इसके बाद कोतवाली में गुमशुदगी कायम करवाई थी।


बताया जा रहा है कि कमलागंज निवासी मरीज देवीलाल शाक्य (40) को पेट दर्द की शिकायत पर 9 दिसंबर की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती किए जाने के बाद परिजन किसी काम से सर्जिकल वार्ड से नीचे चले गए, इसके बाद जब वापस लौटे तो भर्ती मरीज गायब था। इसके बाद परिजनों ने भर्ती मरीज को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद 10 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का शव टॉयलेट में पाए जाने के बाद अब जिला अस्पताल प्रबंधन भी सवालों के घेरे में है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब मरीज पलंग पर भर्ती था, तब वह टॉयलेट में पहुंचने के बाद तीन दिन से उसका शव टॉयलेट में कैसे पड़ा रहा। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग और सफाई कर्मचारी क्या करते रहे। अस्पताल प्रबंधन अब इन सवालों से बच रहा है।

बताते चलें, शिवपुरी जिला अस्पताल हमेशा चर्चाओं में रहा है। यहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठप पड़ी रहती है। इसके अलावा मरीजों को सही ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। इससे पहले भी शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक मरीज के शव की आंखों पर चीटियां रेंगते हुए मिली थी। यह मामला भी उस समय सुर्खियों में रहा था, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Share:

Next Post

इस सरकारी कंपनी के लिए टाटा और अडानी के बीच मुकाबला!

Tue Dec 13 , 2022
नई दिल्ली: सरकार (government) अगले महीने के अंत तक राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (Rashtriya Ispat Nigam Limited) और उसकी सब्सिडिरी के लिए एक्स्प्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (expression of interest) मंगा सकती है. हिस्सेदारी के लिए टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील और अडानी ग्रुप के बीच मुकाबला हो सकता है. दरअसल दिसंबर की शुरुआत में कंपनियों के साथ […]